सराहनीय पहल : “ग्रो मोर फाउंडेशन” लेकर आया है “Adopt Me” जिसके पशुओं के लिये घर का इंतजाम किया जायेगा।

विजय दुसेजा/बिलासपुर : अपने आस-पास आपको बहुत से लोग मिल जायेंगे जिन्हें जानवर पालने का शौक़ होता है। वैसे तो भारत में अनगिनत लोग हैं जो अपने पालतू जानवरों का बहुत ख्याल रखते हैं, पर केवल तब तक जब तक वो शारीरिक रूप से  ठीक होते हैं। अक्सर जब उम्र बढ़ने के साथ ये जानवर किसी बीमारी का शिकार हो जाते हैं या फिर कभी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं तो बहुत से लोग उनसे किनारा कर लेते हैं। बहुत ही कम लोग होते हैं, जो हर सम्भव कोशिश कर इन जानवरों का दर्द समझते हैं और उसे दूर करने के लिए प्रयासरत होते हैं।

ग्रो मोर फाउंडेशन एक बार फिर से तीसरी बार लेकर आया “Adopt Me” एक ऐसी मुहिम है, जिसके तहत ग्रो मोर फ़ाउंडेशन का प्रयास रहा कि ज्यादा से ज्यादा सड़क पर घूम रहे बेज़ुबान , मासूम और नन्हे जानवरों को घर दिलवा सके, यह आयोजन बिलासपुर में मैग्नेटो मॉल के ग्राउंड फ़्लोर में दिनांक 4 दिसंबर 2022 को शाम 4:00 बजे से आरंभ हुआ। ग्रो मोर फ़ाउंडेशन के प्रयास से बहुत से बेज़ुबान जानवरों को एक प्यार करने वाला परिवार और सुरक्षित माहौल मिल पाया ,ग्रो मोर फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अश्विन विश्वकर्मा और कोषाध्यक्ष अलंकृता मिश्रा ने भी शहर वसियों से निवेदन किया की “महँगे कुत्ते ना ख़रीद इन बेज़ुबानो को अपनाए इनको अपने घर का हिस्सा बनाये और इनको भी एक प्यारा सा परिवार दे, इस कार्यक्रम में पारुल पाँडे, अदिति सिंह,अंशु ,आशिफ़ , पूजा कोशिक , राहुल भण्डेकर , शोमिया साहू ,ने कार्यक्रम को सफल बनाया।