रायपुर। शादियों का सीजन शुरू हो चूका है. ऐसे में अब चोरों की एंट्री वेडिंग वेन्यू में भी शुरू हो चुकी है. वैसे तो शादियों और रिसेप्शन में चोरो की घटना वाली खबर कोई नई नहीं है. इससे पिछले भी पिछले कुछ सालों में रायपुर के बड़े बड़े मेर्रिज पैलेस और होटलों में इस तरह की घटनाएं सामने आई थी. ऐसे में अब अगर आपके घर में भी शादी का फंक्शन चल रहा है तो आपको भी सतर्क होने की ज़रूरत है।
रिसेप्शन से चोर उड़ा ले गया बैग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शगुन फार्म से इस बार चोरी की घटना सामने आई है. बता दें कि अब तक मिली जानकरी के अनुसार शगुन फार्म में शादी का रेसप्शन चल रहा था जिस वक़्त यह घटना हुई. सबसे चौकने वाली बात यह है की चोर सूट-बूट में आया और पैसे और शगुन के तोहफे से भरा बैग भीड़ के बीच से उदा ले गया।
दरअसल शादी जिला अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे डॉ हितेश और डॉ रोशनी की थी. इस पूरे मामले की शिकायत दुल्हे के पिता डॉ एनडी गजवानी ने तेलीबांधा थाना पुलिस से की है. हालांकि यह पूरी घटना CCTV में कैद हो चुकी है. वहीं चोरी के तत्काल बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी और अब पुलिस को चोर की तलाश है।
ऐसे करते है यह चोर चोरी
अगर पहले की सभी घटनाओं को देखें तो सब एक चीज़ सामान्य होती है. यह चोर आपके बीच ऐसे घुल मिल के कुछ देर रहते है जैसे मानो अपने ही इन्हे शादी में बुलाया हो और ये कोई आपके करीबी हो. पहले यह लोग पूरी तरह से तसाली करते है की कहा क्या रखा हुआ है किसके पास क्या है. उसके बाद फिर मौके की तलाश करते है. ऐसा ही कुछ इस केस में देखने को मिला।