रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने नए आरक्षण संशोधन विधेयक पारित तो कर दिए है लेकिन आरक्षण का मुद्दा अभी शांत नहीं हुआ है। अब छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग को 16% आरक्षण देने की मांग तेजी से उठने लगी है।
बिलासपुर जिले के सूर्यवंशी समाज मल्हार राज ने आज अनुसूचित जाति वर्ग को 16 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर मस्तुरी एसडीएम को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार के हाथों यह ज्ञापन सौंपा गया।
पहले की तरह 16 आरक्षण की मांग
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि, हमारे अनुसूचित जाति वर्ग को संविधान में आरक्षण का अधिकार है। 2012 आरक्षण रोस्टर के तहत हमारे वर्ग के आरक्षण में कटौती करते हुए तत्कालिन सरकार ने 16 प्रतिशत से 12 प्रतिशत कर दिया। 2018 में चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने वादा किया था कि कांग्रेस सरकार बनेगी तो अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण पहले जैसे 16 प्रतिशत किया जाएगा। समाज के पदाधिकारियों ने मांग की है कि अनुसूचित जाति वर्ग को पहले की तरह 16 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए नहीं तो समाज अपनी मांगों को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सूर्यवंशी समाज मल्हार राज के अध्यक्ष पुनीत कुर्रे, सचिव हुलेस खुटे, धनगवां सरपंच जितेन्द्र टंडन, बग्गु टंडन, रामफल कुर्रे, जितेन्द्र राय, हरीश, राजेंद्र, दिलबाग, धना, सुंदरलाल टंडन, लोकपाल, सत्यपाल ओग्रे, सूर्यप्रकाश राय, केश्वर कुर्रे सोनू, देवेंद्र, दुष्यंत, अविनाश, मोतीलाल, सूरज घोष, प्रशांत घोष, तोशन, योगेश, हृदय, बोनु समेत समाज के लोग मौजूद रहे।