सोनकच्छ/देवास (म.प्र.) : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट (एसएसटी पाइंट) बनाए गए हैं। यहां से निकलने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। शुक्रवार रात को चेक पोस्ट पर आष्टा निवासी राजेश सोनी के वाहन की डिक्की में रखे बैग में 10 किलो से भी अधिक चांदी मिली। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनी सराफा व्यापारी हैं। पूछताछ के दौरान चांदी परिवहन संबंधित वैध कागज उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। ऐसे में चांदी को जब्त करते हुए, जानकारी जिला मुख्यालय पर भेज दी गई है।
निर्वाचन के अंतर्गत सत्यापन हेतु टीम का गठन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया है, कागजों की प्रस्तुतीकरण के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी। सोनकच्छ के रिटर्निंग आफिसर संदीप शिवा ने बताया कि चांदी से भरा बैग सरहद चौकी पर एसएसटी पाइंट पर जांच के दौरान मिला है, जिसके वैध कागज नहीं दिखाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई है। प्रकरण जिला निर्वाचन टीम को भेज दिया गया है, आगे की कार्यवाही वहीं से की जाएगी। लगातार जरूरत से ज्यादा सामान अथवा रकम पर पुलिस की लगातार नजर बनी हुई है।