वीरेंद्र सहवाग ने  बाबर आजम की टीम पाकिस्तान को कहा बाय – बाय, पाकिस्तान जिन्दाभाग, टीम की लगातार हुई फजीहत, उधर पाकिस्तानी आवाम भी गुस्से में, ये है माजरा….।

नई दिल्ली : विश्व कप में जहाँ इस बार भारत को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, वहीँ इस बार पाकिस्तान के हालात बेहद बुरे है, पाकिस्तान में जहाँ आवाम को खाने के लाले पड़े है, वहीँ पाकिस्तानी टीम भी लगातार अपनी फजीहत करवा रही है, विश्व कप में जहाँ पाकिस्तान अफगानियों का विरोधी है, वहीँ वो भारत को भी दुश्मन ही मानता है, यहाँ विश्वकप में अफगानिस्तान की टीम भारत की जित पर खुश है, वहीँ भारत भी अफगानिस्तान की जीत की ख़ुशी मनाता रहा है। इधर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान टीम की चुटकी ली है। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है। जिसे पढ़कर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं। न्यूजीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान का विश्व कप से बाहर होना तय है। यदि उसे सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो इंग्लैंड को 287 रन से हराना होगा।

पाकिस्तान को किया ट्रोल :

वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी टीम के मजे लिए है। उन्होंने बाय-बाय पाकिस्तान की फोटो पोस्ट की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पाकिस्तान जिंदाभाग, घर वापसी सुरक्षित हो। सहवाग ने अपने ट्वीट को रीट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान की खास बात है कि जिस टीम को वो सपोर्ट करता है। वो भी उनकी तरह ही खेलने लग जाती है। माफ करना श्रीलंका। पाकिस्तान लौटने पर उनकी आवाम भी गुस्से से लाबालब बैठी है, भारत से ज्यादा अफगानिस्तान की टीम से हारने का गम पाकिस्तानियों को हो गया है।

पाकिस्तान की दुआ नहीं आई काम :

पाकिस्तान श्रीलंका की जीत की दुआ कर रहा था, ताकि उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना पूरा हो जाए। लेकिन श्रीलंका 5 विकेट से मैच हार गई। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल तय हो गया है। इस मैच से टीम के गेंदबाजों ने लय हासिल कर ली है। गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उसके गेंदबाजों ने श्रीलंका को खुलकर खेलने नहीं दिया। उनकी बॉलिंग के सामने श्रीलंका टीम चार की रनरेट से रन नहीं बना सकी। पूरी टीम 171 रन पर ढेर हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। यह न्यूजीलैंड की लगातार चार हार के बाद पहली जीत है।

पाकिस्तानी टीम ने भारत आते ही अपनी फजीहत करवाना शुरू करवा दी :

Subscribe us on YouTube : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction/

पाकिस्तानी टीम का केसरी रंग के गमछे पहनकर स्वागत किया , जिसे लेकर उन्होंने बवाल मचा दिया, तो अफगानियों ने कहा पाकिस्तानियों को इज्जत रास नहीं आती, फिर पाकिस्तानियों ने बीफ खाने को लेकर बवाल मचाया, टीम की हर बार शर्मनाक हार हुई, लगातार सोशल मिडिया पर उनके मीम्स बनते रहे, मैच हारने पर कहा भारत के पंडित ने उनके ऊपर हारने का मन्त्र फूंक दिया। कभी अम्पायर को लेकर बकवासी करने लगे। कभी बॉल को लेकर कहने लगे भारत ने अपने लिये खास क्रिकेट बॉल का प्रयोग किया है। लगातार पाकिस्तानी टीम इस विश्वकप क्रिकेट में अपनी फजीहत विश्व पटल पर करवाती रही।