भिलाई में घरेलू काम छोड़कर हमेशा रील्स देखती रहती थी पत्नी, पति ने छीना मोबाइल…फिर आगे जो हुआ।

भिलाई : इस्पात नगरी भिलाई  पति द्वारा मोबाइल छीने जाने से नाराज होकर एक महिला ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। महिला फेसबुक और इन्स्टाग्राम  पर रील्स बनाकर अपलोड करती थी और अधिकांश समय रील्स देखने में ही बिताती थी। सुपेला पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि सुपेला निवासी भूपेंद्र साहू की पत्नी रचना साहू (30) ने शुक्रवार शाम को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति ने पुलिस को जानकारी दी कि छह साल पहले उनकी शादी हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है। रचना को मोबाइल पर रील्स देखने और रील्स बनाकर अपलोड करने की आदत सी हो गई थी। वह अधिकांश समय इसी काम में बिताने लगी थी। घर के काम और बच्ची पर उसका ध्यान न के बराबर रह गया था। भूपेंद्र साहू टाइल्स मिस्त्री का काम करता है। शुक्रवार की शाम वह घर पर पहुंचा तो रचना मोबाइल पर रील्स देख रही थी। भूपेंद्र ने उसे हमेशा रील्स में उलझे रहने की बात पर डांटा और उसका मोबाइल छीनकर घर से बाहर निकल गया। इस बात से नाराज होकर रचना ने अपनी पांच वर्षीय बेटी को दूसरे कमरे में बंद कर अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

रचना के सास-ससुर नीचे वाले कमरे में रहते हैं। उन्होंने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो वे ऊपर गए और बच्ची को दूसरे कमरे से बाहर निकाला। उन्होंने रचना का कमरा खटखटाया तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला। इस बात की फोन पर जानकारी मिलने पर भूपेंद्र घर पहुंचा और दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो उसे रचना की लाश फंदे पर लटकी मिली। इसके बाद सुपेला पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को चीरघर भिजवाया।

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs