12 साल बाद एशा देओल और भरत ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।पिता धर्मेन्द्र ने कपल को अपने फैसले पर विचार करने की दी सलाह।

बॉलीवुड : फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की बेटी और एक्ट्रेस एशा देओल ने कुछ समय पहले ही भरत तख्तानी से तलाक लिया है। इससे पहले दोनों के रिश्ते में खटास आने की कई खबरें सामने आ रही थीं। कुछ समय पहले ही एशा ने बयान दिया था, जिससे उनके अलग होने की खबर कन्फर्म हो गयी। बता दें कि एशा ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी की थी। एशा और भरत की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी राध्या, जिसका जन्म साल 2017 में हुआ था, दूसरी बेटी मिराया जिसका जन्म साथ 2019 में हुआ था।

12 साल बाद कपल ने किए रास्ते अलग :

शादी के 12 साल बाद एशा देओल और भरत ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। वहीं, अब बेटी एशा की शादी टूटने पर धर्मेंद्र के रिएक्शन सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशा और भरत के रिश्ते में खटास से धर्मेंद्र बहुत दुखी हैं। वे नहीं चाहते हैं कि दोनों अलग हों। उनका कहना है कि कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के परिवार को टूटता हुआ देखकर खुश नहीं हो सकते हैं। धर्मेंद्र भी अंदर से काफी दुखी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र ने एशा और भरत को अपने फैसले पर विचार करने की सलाह दी है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

अपने फैसले पर विचार करने की दी सलाह :

एक्टर का कहना है कि एशा और भरत की दो बेटियां है, जो अपने दादा-दादी और नाना-नानी के काफी करीब हैं। ऐसे में कपल के अलग होने से बेटियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। धर्मेंद्र चाहते हैं कि दोनों का रिश्ता अगर बच सकता है, तो उन्हें कोशिश जरूर करनी चाहिए। हालांकि, वे अपनी बेटी के फैसले के खिलाफ नहीं हैं। बता दें कि एशा और भरत के तलाक की खबरों को सुन हर कोई हैरान है। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया, लेकिन इसकी वजह नहीं बताई। खबरें हैं कि भरत के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से एशा ने तलाक का फैसला किया है।

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs