रायपुर : रायपुर में मंगलवार को होलीक्रास स्कूल कांपा में परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों पर दूसरे स्कूल के छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया। विवाद छात्रा मित्र से बात करने को लेकर हुआ है। आठवीं में पढ़ने वाला छात्र अपनी ही कक्षा की लड़की से बात करता था। इस बात से नाराज के दूसरे स्कूल के छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया। पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि छात्र परीक्षा देने के बाद वापस घर लौट रहा था।तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोका।इसके बाद छात्र पर चाकू से वार किया गया।घायल हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्यों हुआ छात्र पर हमला ?
सूत्रों की माने तो जिस छात्र पर चाकू से हमला हुआ उसकी वजह एक लड़की है। इस लड़की को दूसरे गुट का युवक भी पसंद करता था।लेकिन आठवीं का छात्र लगातार लड़की से दोस्ती बढ़ा रहा था।ये बात दूसरे युवक को पसंद नहीं आई।उनके एक दो बार छात्र को समझाया भी लेकिन जब बात नहीं मानी गई तो युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पंडरी पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरु की।लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
“स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र परीक्षा देकर वापस लौट रहा था, तभी कुछ बदमाशों ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए हैं। जिसकी तलाश में पंडरी पुलिस जुट गई है।
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर :
आपको बता दें छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने चाकूबाजी और नशा के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।इस निर्देश का पालन पुलिस ने कड़ाई से किया था।लेकिन अब एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है.इस घटना के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs



