रायपुर : छत्तीसगढ़ में काफी समय से कुछ लोग विविध समाज के संस्कृतियों, सिद्धांत और गुरुजनों के नाम पर लगातार अपमानजनक टिप्पणी करते रहे है , जिससे छत्तीसगढ़ का शांत माहौल ख़राब होता रहा है, अभी की वर्तमान घटना कुछ इस प्रकार है की सिन्धी समाज की मांग पर कटोरा तालाब का नाम श्री झुलेलाल सरोवर किया गया है , जिस पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है, और साथ में भगवान झुलेलाल के नाम से अपने फेसबुक अकाउंट पर अपमानजनक कमेंट करके समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है , जिसके कारण सिन्धी समाज में आक्रोश है और आन्दोलन की तैयारी में है।