एसी में हुआ ब्लास्ट, गैस भरते वक्त हुआ हादसा, मैकेनिक का कान और जबड़ा फटा, गंभीर रूप से घायल।

गरियाबंद: एयर कंडीशनर (एसी) में गैस डालने के दौरान उसमें धमाका हो गया। जिसमें मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक जब मैकेनिक एसी में गैस डाल रहा था इसी दौरान वह फट गया। गर्मी के दिनों में एसी में आग और इसके फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। एसी में धमाके से मैकेनिक के जबड़े पर गंभीर चोट लगने की जानकारी सामने आई है।सरकारी अस्पताल में ऑप्थेल्मिक ओटी बनाया गया है। वहां लगा हुआ एसी पिछले कुछ दिनों से काम नहीं कर रहा था। अस्पताल प्रबंधन ने एसी मैकेनिक को बुलाया। एसी मेंटेंनेंस के दौरान कंप्रेशन फट गया। जिससे मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया।

गैस रिफिल के दौरान एसी ब्लास्ट: गरियाबंद चिखली निवासी दीपेश राणा एसी मैकेनिक का काम करता है। जिला अस्पताल में एसी सर्विसिंग के लिए पहुंचा। एसी में गैस रिफिल के दौरान जोर का धमाका हुआ. इस धमाके में युवक 10 फीट ऊपर से नीचे जमीन पर गिर पड़ा। युवक के कान और जबड़े में काफी चोट आई हैं।घटना के बाद गरियाबंद एसडीएम विशाल महाराणा तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रेफर किया गया है।

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी, पारा 47 के पार: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। टेम्परेचर 47 डिग्री के पार चला गया है। रायपुर मौसम विभाग ने 31 मई और 1 जून को दिन और रात में हीटवेव चलने को लेकर आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने की अपील मौसम विभाग ने की है। गरियाबंद एसी ब्लास्ट के पीछे भी ज्यादा गर्मी और लगातार एसी चलने के कारण ब्लास्ट होने का अनुमान है।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

वहीं लगभग 10 फीट के ऊपर से गिरने के कारण भी शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रात में ही रायपुर रेफर कर दिया।