एक के पीछे एक तीन कार व दो ट्रक भिड़े, लगा लम्बा जाम, दो ट्रकों के बीच फंसी कार।

रायपुर : राजधानी में जनसँख्या 25 लाख पार कर गई है, जिससे यहाँ वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है, सुबह शाम तेलीबांधा चौक से रायपुरा तक सभी चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है, वहीँ दूसरी तरफ जाम के कारण लोगों के देर होती है तो वाहनों की रफ़्तार भी बढ़ जाती जय, जो कि दुर्घटना के शिकार होने सम्भावना बढ़ जाती है, एक अनुमान के अनुसार रिंग रोड पर रोज लगभग 20 – 25 दुर्घटनायें होती है, ऐसे ही रिंग रोड नंबर-1 में तेज रफ्तार दो ट्रकों ने तीन कारों को टक्कर मार दिया। इससे लंबा जाम लग गया। हालांकि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, चार चालकों के एयरबैग भी खुल गये थे। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के रिंग रोड उद्योग भवन के हुई।

जानकारी मिली है कि बुधवार की शाम पचपेढ़ीनाका से तेलीबांधा चौक की ओर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रही थी। उद्योग भवन के पास ट्रक ने आगे चल रही महाराष्ट्र पासिंग की एक कार को अचानक टक्कर मार दिया। कार आगे चल रही दूसरी कार से टकरा गई। इसके बाद हड़बड़ी में ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक मारा, तो ट्रक के पीछे आ रही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, उसके पीछे आ रही ट्रक के साथ वह चार भीडी दो ट्रकों के बीच फंस गई, जिससे वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें दो युवक सवार थे। दोनों को ज्यादा चोट नहीं लगी। खुशकिस्मती यह रही कि कार का एयर बैग खुलने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मौके पर एंबुलेंस और थाना की पुलिस पहुंचकर रेस्क्यू की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रकों और कारों को बीच रास्ते से हटाकर ट्रैफिक क्लियर करवा लिया गया। शहर की मेन रोड होने के कारण सड़क हादसे की वजह से लंबा जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार के चलते लोगों को वहां से गुजरने में परेशानी हुई। हालांकि थोड़ी देर में पुलिस ने रास्ता खुलवा दिया था।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y