स्व. श्री अनिल गुरुबक्षाणी की 12वीं पुण्यतिथि बढ़ते कदम “मानवसेवा दिवस” के रूप में मनाई।

रायपुर : मध्यभारत की प्रसिद्ध संस्था बढ़ते कदम की स्थापना स्व. अनिल गुरुबक्षाणी ने की थी। 14 जुलाई को बढ़ते कदम के संस्थापक स्व.श्री अनिल गुरुबक्षाणी जी की पुण्यतिथि को विभिन्न मानवीय सेवाकार्यों में समर्पित करके मानवसेवा दिवस के रूप में मनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली अर्पित की जाती है। संस्था अध्यक्ष सुनील छतवानी के नेतृत्व में पूरे बढ़ते कदम परिवार नें सर्वप्रथम “गुरुजी”की प्रतिमा में माल्यार्पण करके 12 वीं पुण्यतिथि पर पुनः संकल्प लिया कि गुरुजी नें मानवसेवा की जो अलख जगाई थी,उसे निरंतर ऊंचाइयों पर ले जाते रहेंगे और संस्था की सेवाओं को न केवल प्रदेश बल्कि देश और विदेश स्तर पर फैलाकर मानवसेवा के महानायक गुरुजी को सच्ची श्रद्धांजली समर्पित करेंगे।

संस्था के पूर्व अध्यक्ष व फाउंडर मेंबर नँदलाल मुलवानी के नेतृत्व में गुरुजी चौक देवेंद्र नगर में विशाल भंडारा रखा गया जिसका लाभ सभी समाजजनों नें लिया,साथ ही वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण भी किया गया। वहीं बढ़ते कदम ऑफिस में होनहार जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं ब्याजमुक्त ऋण के चेक प्रदान किये गए। साथ ही बढ़ते कदम मोबाइल ऐप की लांचिंग भी की गई,जिससे देश विदेश से हर नागरिक सीधे बढ़ते कदम संस्था के सेवाकार्यों से जुड़ पाएंगे।

रायपुर के अलावा गोंदिया, बालाघाट, धमतरी, बलौदाबाजार, तिल्दा, भाटापारा, मुंगेली, कोरबा, नवापारा-राजिम में भी अनेक सेवाकार्य एवं बृक्षारोपण व पौधा वितरण करके गुरुजी को श्रद्धांजली अर्पित की गई। गोंदिया में मुक्तिधाम की साफ-सफाई भी की गई। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुंदर बजाज व यथार्थ गुरुबक्षाणी नें दी। मीडिया प्रभारी राजू झामनानी ने आगे बताया कि – रक्तदान प्रभारी बंटी जुमनानी के नेतृत्व में तेलीबांधा मरीन ड्राइव में विशाल रक्तदान शिविर लगाकर भारी बारिश के बावजूद मात्र 2 घँटे में 28 यूनिट रक्तदान कराया गया। सभी रक्तदाताओं को गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुवे होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के उद्देश्य से ब्रांडेड ब्लूटूथ नेकबैंड उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs

संस्था संयोजक इंद्र डोडवानी द्वारा उल्लेख किया गया कि पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर टीम द्वारा उदयपुर से विशेषज्ञों की टीम बुलवाकर 100 से अधिक दिव्यांगों हेतु कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं ऑपरेशन की व्यवस्था कराकर अनुकरणीय सेवा की गई। सभी सेवाकार्यों में उपस्तिथ समाजप्रमुखो में चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी, महेश दरयानी , श्रीचंद सुंदरानी, चेतन तारवानी, डॉ.ऐन डी गजवानी, अमित जीवन, प्रेम बिरनानी, अनूपकुमार मसंद, कुलदीप जुनेजा, सुंदर जादवानी, शंकरलाल दानवानी एवं संस्था सदस्यों सहित अनेक समाजसेवी व गणमान्य नागरिक शामिल हुये।