बलौदाबाजार : लव जिहाद के मामलों में दर्ज प्रकरणों को लेकर पुलिस सक्रियता नहीं दिखा रही है, न ही ऐसे मामलों पर अंकुश लग पा रहा है, पीड़ित को ऐसे मामलों में पुलिस की सहायता आसानी से नहीं मिल पा रही है। जिले के पलारी थाना में भी ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया है। जहां पलारी पुलिस दो माह के बाद भी गुमशुदा लड़की की तलाश नही कर पा रही है, या सही तरीके से नहीं कर रही है। दूसरी तरफ पीड़ित लड़की के परिजन बार-बार थाने जाकर बता चुके हैं कि मेरी लड़की एक गैर मजहब के लड़के के कब्जे में है उसके बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। इसके बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।
वहीँ राज्य में लगातार हिंदू समाज की लड़कियों को कूटरचित तरीके से मजहब विशेष के लोग अगवा कर ले जा रहे हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे है। पुलिस के खिलाफ शुक्रवार को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज और हिंदू संगठनों के लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर थाना घेराव की चेतावनी दी है। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। मामले में युवक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
सोशल मीडिया से लापता लड़की का चला पता :
मिली जानकारी के अनुसार, वर्मा समाज की एक लड़की दो माह पूर्व लापता हो गई थी। जिसकी सूचना लड़की के परिजनों ने पलारी थाना में की थी। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला कि, लड़की को अन्य समुदाय का लड़का अपने साथ भगाकर ले गया है जिसका सोशल मीडिया में फोटो एवं वीडियो भी है, फिर भी पुलिस की कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति जैसी ही है।
हिन्दू संगठनों ने दी थाना घेरने की चेतावनी :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
इस बात की जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, पुलिस की कार्यवाही को लेकर लगातार उँगलियाँ उठ रही है। दो दिन पूर्व ही उन्हें अखबार के माध्यम से पता चला कि, उनकी लड़की गैर धर्म के लड़के से शादी कर रही है और इसका विज्ञापन अखबार में दिया गया है। लड़की वर्मा समाज की बताई गई है, इस विज्ञापन को पढ़कर वर्मा समाज के लोग और आक्रोशित हो गए। शुक्रवार को समाज के लोगों ने थाना पलारी पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और कहा कि, 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर उनकी बेटी को वापस नहीं लाया गया तो दूसरे दिन पलारी थाने का घेराव किया जायेगा।



