व्हाट्सऐप पर चेक करें बैंक स्टेटमेंट और बैलेंस सहित बाकी जानकारी, आजमायें ये तरीका….।

नई दिल्ली : अधिकतर सेवायें ऑनलाईन हो गई है, जिसका फायदा आम आदमी लगातार ले रहा है, वहीँ अब भी बैंक के छोटे – छोटे कामों के लिये लोगों को परेशान भी होना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी अपने वॉट्सऐप पर बैंक सर्विस लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए बस आपको अपने वॉट्सऐप नंबर से एक मैसेज भेजना होगा। इसकी पूरी जानकारी यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, आप इसे फॉलो करके अपना काफी समय बचा सकेंगे और वॉट्सऐप पर ही बैंक स्टेट्स देख सकेंगे। बैंक बैलेंस लेकर बैंक स्टेटमेंट और अकाउंट की बाकी डिटेल्स मिनटों में हासिल कर सकेंगे। इसके बाद आपको हर छोटे बड़े कामों के लिए बैंक के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। बैंक से सम्बंधित आपके कई काम आसानी से हो जायेंगे।

वॉट्सऐप पर बैंक सर्विस :

अगर आप एसबीआई बैंक के उपभोक्ता हैं तो आप इस नंबर को 9022690226 अपने मोबाईल कॉपी करें अथवा सेव करें। नंबर कॉपी करने के बाद वॉट्सऐप पर जाएं, अब यहां पर न्यू चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें और सर्चबार में ये नंबर पेस्ट कर दें।

  • नीचे आपको एसबीआई बैंक सर्विस का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें और Hi का मैसेज लिखकर भेज दें।
  • अगर आप एसबीआई के रजिस्टर्ड कस्टमर हैं तो आपके लिए बैंक सर्विस के ऑप्शन खुल जाएंगे, आप इन ऑप्शन में से कोई सर्विस का फायदा ले सकते हैं। स्टेप बाय स्टेप फ़ॉलो करें।
  • लेकिन अगर आप पहले से एसबीआई के रजिस्टर्ड कस्टमर नहीं है तो आपको बैंक सर्विस हासिल करने के लिए रिप्लाई में आए मैसेज के नीचे लिखे येस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके अलावा अगर आप किसी और बैंक के यूजर हैं तो परेशाना ना हों। लगभग सभी बैंक अपने यूजर्स की सुविधा के लिए वॉट्स्ऐप सर्विस की सेवा देते हैं।
  • एचडीएफसी, एक्सिस, कैनरा, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, पीएनबी और आईसीआईसीआई बैंक सर्विस को वॉट्सऐप पर हासिल कर सकते हैं।

बाकी बैंक के वॉट्सऐप सर्विस नंबर :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

जैसा कि ऊपर बताया कि अगर आप एसबीआई बैंक उपभोक्ता नहीं हैं और दूसरे बैंक में अकाउंट है तो यहां से अपने बैंक के वॉट्सऐप नंबर को कॉपी कर सकते हैं।

  • SBI-9022690226
  • HDFC BANK-7070022222
  • ICICI BANK- 8640086400
  • PNB-9264092640
  • UNION BANK-9666606060
  • CANARA BANK-9076030001
  • BANK OF BARODA-8433888777

ध्यान देने योग्य :

अगर आप चाहें तो अपने बैंक की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर भी वहां अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं। अलग-अलग बैंक का प्रोसेस अलग-अलग हो सकता है। एक बात का ध्यान रखें कि बैंक ने जो नंबर प्रोवाइड कराया है उसी नंबर पर बात करें, किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज का रिप्लाई ना करें। नंबर ब्लॉक करने के बाद उसकी रिपोर्ट जरूर करें। अगर आप इन सेवाओं का प्रयोग करना सीख जायेंगे तो आपको यह सब बहुत सरल और काम का लगेगा।