मेडलाइफ अस्पताल की पांचवें मंजिल से गिरकर मरीज की मौत, मामले को लेकर संदेह, जांच में जुटी पुलिस।

रायपुर : राजधानी के मेडलाइफ अस्पताल में एक दुखद घटना घटी है, जहां एक मानसिक रूप से बीमार मरीज पांचवीं मंजिल से कूद गया और अपनी जान गंवा बैठा। मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार शाम को वह अचानक ऊपरी मंजिल से नीचे कूद गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना से अस्पताल में मौजूद लोग दहशत में आ गये, अचानक हुई घटना से सभी स्तब्ध रह गये और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित मेडलाइफ अस्पताल के पांचवें मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एक 60 साल के मरीज की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना बीते रविवार देर शाम की बताई गई है। तेलीबांधा पुलिस के अनुसार मरीज ओडिशा के बरगढ़ जिले के ग्राम छिंदईकेला, बरपाली का रहने वाला था। मृतक का नाम राम बिस्वाल बताया गया है, जिसको उसके परिजन ओडिशा से मानसिक रोग का इलाज कराने 22 अगस्त को अस्पताल लेकर आए थे। जहां पांचवें मंजिल पर स्थित जनरल वार्ड में उसे भर्ती कराया गया था। उसे माइग्रेन की समस्या थी ऐसा बताया गया है।

घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

इस घटना से अस्पताल में मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। खून से लथपथ मरीज को अंदर ले जाने पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मरीज को किसी ने वार्ड से नीचे कूदते हुए नहीं देखा है, हालाँकि अस्पताल के सीसीटीवी फूटेज से मरीज खुद ही कूदता हुआ दिख रहा है। वहीँ पुलिस का कहना है कि मरीज ने बिना ग्रिल लगे खिड़की से नीचे कूदकर खुदकुशी की है। पूछताछ में परिजनों का कहना है कि माइग्रेन से पीड़ित होने के कारण राम बिश्वाल को इलाज कराने अस्पताल लेकर आए थे। अचानक हुए इस घटना से वे सदमे में है।

सुरक्षा इंतजाम नहीं :

अस्पताल में सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। यही वजह कि मृतक आसानी से पांचवें फ्लोर पर चढ़ गया और वहां से नीचे कूद गए। इस दौरान वार्ड के नर्स या सुरक्षा गार्ड को भनक तक नहीं लगी। इसके अलावा मानसिक रूप से परेशान लोगों के सुरक्षा को लेकर भी पर्याप्त इंतजाम नहीं है। इससे पहले भी राजेंद्र नगर के अनंत सांई अस्पताल से भी नवंबर 2023 में एक मरीज ने कूदकर खुदकुशी कर ली थी। एम्स में भी कोरोना के दौरान दो बुजुर्गों ने भी इसी तरह अपनी जान गंवाई थी। अब इस मामले की जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों का बयान लिया जाएगा।