ट्रक को चोरी कर यार्ड में काटा और मिटा दिया ट्रक का नामोनिशान, गिरफ्त में आरोपी गाजी खान, सामने आया ये काण्ड….।

रायपुर : चोरी चले गये वाहन का वापस मिलना मुश्किल ही नही नामुमकिन है, ट्रकों को चोरी कर कबाड़ में खपाने का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है, जिसमें यार्ड में चोरी की गाड़ियों को कल-पुर्जों में तब्दील कर उसके पार्ट्स को बेचे जाने का बड़ा खेल चल रहा है। इसका खुलासा साईबर यूनिट एवं उरला की संयुक्त टीम ने किया है। जानकारी सामने आई है कि सरोना स्थित एक यार्ड में 2 अगस्त को पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान यार्ड में एक व्यक्ति 12 चक्का ट्रक की कटिंग कर उसके पुर्जों को अलग-अलग कर रहा था, जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया है। ट्रक के अलग अलग पार्ट को बेचने के लिए आरोपी ने एक इंजन, चेचिस और केबिन को अलग-अलग कर दिया था। मामले में पुलिस ने यार्ड में छापेमारी कर अवैध माल को जब्त कर लिया है। यार्ड में ट्रक का अवैध रूप से कटिंग कर उसके पार्ट्स का बिक्री करने वाला आरोपी गाजी खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

घटना की जानकारी मिलने पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना उरला की संयुक्त टीम ने यार्ड में छापामार कार्यवाही की। इस दौरान यार्ड में एक व्यक्ति उपस्थित पाया गया जिसने पूछताछ में अपना नाम गाजी खां होना बताया गया। टीम के सदस्यों ने यार्ड की तलाशी ली जिस पर एक 12 चक्का ट्रक का इंजन एवं चेचिस आधा कटा हुआ और ट्रक का केबिन डाला, ट्रक का नम्बर प्लेट, इंजन, आठ नग टायर क्राउन, डीजल टंकी, कमानी और एक नग केबिन रखा हुआ पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक के पार्ट्स के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किये जाने लगा। 

मामले में पुलिस ने गाजी खान  गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ट्रक के कटे हुए पार्ट्स इंजन और चेचिस आधा कटा हुआ साथ ही ट्रक का केबिन डाला, ट्रक का नम्बर प्लेट, इंजन, 08 नग टायर क्राउन, डीजल टंकी, कमानी एवं 01 नग केबिन जुमला कीमती लगभग एक लाख 80 हजार रुपये जब्त किया गया।

इंजन-डीजल टंकी टायर सहित कई पार्ट्स निकले पड़े मिले :

सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उसी समय यार्ड में पार्क ट्रक के केबिन को छोड़कर उसके अन्य लगभग सारे पार्ट्स निकले हुए मिले। आरोपी ने ट्रक के 8 टायर, डीजल टंकी, इंजन, पीछे की पूरी बॉडी निकाल चुका था। यही नहीं, ट्रक का चेचिस और इंजन नंबर को भी आधा काट चुका था। ट्रक की नंबर प्लेट में यूपी 51एटी 2937 लिखा हुआ है। इस नंबर के आधार पर संभावना जताई जा रही है कि ट्रक यूपी के किसी ट्रांसपोर्टर की है। इस नंबर के आधार पर पुलिस ट्रक के मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद मालिक से मिलकर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

पहले भी जा चुका है जेल :

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

वहीँ इस मामले में सामने आया कि गिरफ्तार गाजी खां 44 वर्ष डबरी स्कूल के पास नयापारा रायपुर का निवासी है। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी ट्रक चोरी एवं ट्रक कटिंग के प्रकरण में कोरबा में गिरफ्तार हो चुका है। इस प्रकरण में उसने कोरबा जेल में सजा भी काटी है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी यह काम अकेले नहीं करता। उसके अन्य कई साथी भी हो सकते हैं, जिसकी पतासाजी की जा रही है। फिलहाल इस मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 35 (1) ई बी.एन.एस.एस. 303(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।