रायपुर : तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास 13 जुलाई 2024 को एक व्यापारिक संस्थान में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना ने पूरे शहर को दहला दिया था। इस फायरिंग में शामिल मुख्य आरोपी प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू को सिरसा, हरियाणा से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। उसके साथ उसके साथी रामसिंह को भी पकड़ा गया है, जिसने प्रवीण को अपने घर में पनाह दी थी। फायरिंग के मामले में पुलिस ने अमन साहू गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी हरियाणा के सिरसा जिला के प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू (20) और राम सिंह (20) हैं। पुलिस ने इन्हें जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। 13 जुलाई को सुबह 11 बजे के करीब इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया था, जिसमें कारोबारी से रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग करवाई गई थी। इस घटना ने एक बार फिर बिश्नोई गैंग की धमक को उजागर कर दिया है, जो हाल के दिनों में रायपुर में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी का संकेत दे रही है।
वारदात को अंजाम देने के बाद छिप रहा था आरोपी :
इस मामले में पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सागर से पूछताछ के दौरान प्रवीण सिंह के बारे में जानकारी जुटाई थी। घटना के समय प्रवीण बाईक चला रहा था, और वारदात के बाद वह लगातार दूसरे राज्यों में छिपता रहा है। जांच के दौरान पता चला कि वह अपने एक परिचित के घर सिरसा, हरियाणा में छिपा हुआ है। इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने हरियाणा के सिरसा में छापा मारा। वहां पहुंचकर टीम ने लगातार निगरानी रखी और प्रवीण सिंह के ठिकाने का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस तरह से इन्हें रायपुर लाया गया।
जेल में हुई थी दोनों आरोपियों की मुलाकात :
राम सिंह और प्रवीण सिंह की मुलाकात सिरसा, हरियाणा की जेल में हुई थी। दोनों के बीच इस दौरान दोस्ती हुई, जिसके बाद राम सिंह ने प्रवीण को अपने घर में छिपने की जगह दी, ताकि वह पुलिस की गिरफ्त से बच सके। पुलिस अब इन दोनों से पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। राजधानी में गैंगस्टरों का दबदबा बढ़ रहा है , इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
बढ़ते अपराध और बिश्नोई गैंग की पकड़ :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
राजधानी में बढ़ते अपराध के मामलों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिश्नोई गैंग की गतिविधियों में वृद्धि ने आम जनता के बीच डर का माहौल बना दिया है। पुलिस की सहायता के बावजूद इस प्रकार की घटनाओं का बढ़ना चिंता का विषय है। बिश्नोई गैंग की धमक को काबू में करने के लिए पुलिस को और कड़े कदम उठाने की जरूरत है ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे। वहीँ इस घटना ने एक बार फिर इस बात को साबित किया है कि अपराधियों का नेटवर्क कितना मजबूत है और वे कैसे कानून की पकड़ से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिस की सहायता से यह संदेश भी स्पष्ट हो गया है कि अपराधियों के लिए छिपने की कोई जगह नहीं है और कानून का शिकंजा हर हाल में उन पर कसा जायेगा।



