बिलासपुर : बच्चियों को बुरी निगाह से घूरने वाले दरिन्दे गली-गली मिल जायेंगे, शायद वो आपके आस-पास ही हों, कई मामलों में वो बाख जाते है, लेकिन लोगों को पता नहीं चल पाता, शराफत का चोला ओढ़े कोई भी व्यक्ति आपके आस-पास मासूम बच्चियों पर गन्दी नजर बनाये हुये है, आप सोच भी नहीं पायेंगे। इसी तरह का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में रहने वाली तीन साल की मासूम बच्ची बिस्किट लेने किराना दुकान गई थी। इस दौरान दुकान संचालक की नीयत बिगड़ गई और उसने मासूम को बिस्किट देने के बहाने दुकान के अंदर बुलाकर घिनौने तरीके से दुष्कर्म किया।
इससे लहूलुहान मासूम डर – भागकर किसी तरह घर पहुंची और मासूम बच्ची ने पूछताछ में परिजनों को पूरी जानकारी दी। इसके बाद यह मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी मोहल्ले में सफेदपोश बनकर दुकान चलाता था, जिसको लेकर कोई भी ऐसा नहीं सोच सकता था कि वो ऐसी घिनौनी घटना को भी अंजाम दे सकता है।
सामने आई ये घटना :
इस मामले में मस्तूरी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी तीन साल की बेटी से दुष्कर्म की शिकायत की है। महिला ने बताया कि उसकी बेटी ने सोमवार दोपहर करीब एक बजे बिस्किट लेने के लिए रुपये मांगे। उसने रुपये देकर बेटी को दुकान भेज दिया। कुछ देर बाद उसकी बेटी घर आई। वह दर्द से कराह रही थी, जिससे वह घबरा गई। जब मां ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि दुकान संचालक धरम बंजारे बिस्किट देने के बहाने अंदर बुलाकर गंदा काम किया। इसके बाद महिला अपनी बेटी को लेकर सीधे थाने पहुंच गई।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
पुलिस ने तत्काल इस मामले में जुर्म दर्ज कर आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया। इधर बालिका का डॉक्टरी जांच कराने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि जिस समय मासूम बच्ची दुकान पहुंची, तब वहां पर दुकान संचालक के अलावा कोई और नहीं था। दुकान संचालक ने इसका फायदा उठाकर मासूम के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी दुकान संचालक धरम बंजारे विवाहित है। उसके तीन बच्चे भी हैं। पूछताछ में उसने अपना जूर्म कबूल कर लिया है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। बच्ची काफी घबराई हुई है।



