बेटे की शादी के एक साल बाद दुल्हन ने कर दिया ऐसा काण्ड की परिवार वालों के पैरों तले खिसकी जमीन।

दुर्ग/भिलाई : कहानी सामने आई है कि पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते एक युवक ने लम्बे समय तक शादी नहीं की थी, फिर जब शादी की बात आई तो उसने लड़की तलाशना शुरू किया, जैसे के समय में रिश्ता खोजना और तय करना बड़ा मुश्किल है तो, ऐसे ही ये भी काफी परेशान हुये जिसका फायदा कुछ ऐसे लोगों ने उठा लिया जिसको लेकर परिवार वालों को भी उम्मीद नहीं थी। इस प्रकार की घटना में दुर्ग कोतवाली थाना में एक नई नवेली दुल्‍हन का ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर शादी की और ससुराल वालों को चूना लगा दिया।

परिवार वाले बेटे की शादी की खुशियों में खुश थे, तो उन्हें किसी बात का अहसास नहीं हो पाया, फिर शादी के बाद परिवार वालों ने युवती को कुलदेवी के मंदिर ले जाने के लिए उसका आधार कार्ड मांगा तो वो बहाने बनाने लगी और विवाद शुरू कर दिया। जब उसकी वास्तविक पहचान सामने आई तो वो मौका पाकर फरार हो गई, जिससे ससुराल पक्ष के लोग परेशान हो गये। मामले में खास बात ये है कि आरोपी दुल्हन और कथित रिश्तेदारों ने शादी के खर्च के नाम पर 17 लाख 50 हजार रुपये झटक लिए थे। पीड़ित परिवार ने आशंका जताई कि ये एक गिरोह है जो शादी के बाद संपत्ति हड़पने का काम करते हैं। दुर्ग कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसे ही कई मामले पहले भी सामने आ चुके है।

धोखाधड़ी को लेकर थाने में सात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी :

इस मामले में पुलिस ने बताया कि आपापुरा शनिचरी बाजार दुर्ग निवासी संतोष जैन की शिकायत पर कुल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें उसकी दुल्हन इंदौर मध्यप्रदेश निवासी पूर्वा भारती जैन, कथित पिता शांतिलाल जैन, कथित भाई संतोष जैन, रिश्तेदार महावीर जैन, रीना जैन, विवाह एजेंट सरला जैन और रिश्तेदार महावीर गांधी सूरत वाले शामिल हैं। अब सामने आये इन नामों को प्रमाणिक तौर पर तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन यही नाम सामने आये है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

पुलिस ने आगे बताया कि पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते शिकायतकर्ता संतोष जैन ने 45 साल की उम्र तक शादी नहीं की थी। इंदौर के एक विवाह एजेंट सरला जैन ने पूर्वा भारती जैन का रिश्ता बताया। लड़की वालों ने ये शर्त रखी कि शादी का पूरा खर्च उन्हें ही उठाना पड़ेगा। संदेह तो यही शुरू हो जाना था, लेकिन मजबूरी के चलते उन्होंने शादी कर ली। तीन मई 2023 को इंदौर के एक होटल में रस्मों-रिवाज से शादी संपन्न हुई।

दूल्‍हे के परिवार वालों ने दिए थे 17 लाख 50 हजार रुपये :

पहले ही पीड़ित और परिवार वालों ने आरोपी दुल्हन व उसके परिवार वालों को कुल 17 लाख 50 हजार रुपये दे दिए थे। आरोपी दुल्हन पूर्वा भारती जैन जब दुर्ग आई तो उसने अपने पति व ससुराल वालों से और भी रुपये लेकर अपने मायके वालों को भेजा था। जब उसकी वास्तविक पहचान परिवार वालों को पता चली तो आरोपी दुल्हन विवाद करने के बाद फरार हो गई दुर्ग कोतवाली के टीआई विजय यादव ने कहा, शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र और धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी की गई है। सभी आरोपी इंदौर से फरार हैं। उनकी पतासाजी की जा रही है, वहीँ इस धोखाधड़ी की घटना से परिवार वाले सदमे में है। इसी प्रकार की घटनाओं पर आधारित फिल्म आई थी डॉली की डोली।

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/