तीन लोग बता रहे थे अपनी पत्नी, और फिर जब मामले में हुआ खुलासा तो हैरान करने वाली जानकारी आई सामने।

इंदौर (म.प्र.) : आजकल महिलायें और युवतियां भी बड़े स्तर की हैरान करने वाली घटनाओं को अंजाम देने लगी है, ऐसी घटनाओं में 13 महीने में 3 राज्यों में की 3 शादियां करके इंदौर की लुटेरी दुल्हन ने 30 लाख रुपए से ज्यादा ठगे है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे तीन महिला और एक पुरुष शामिल है।

दरअसल इंदौर सहित मुंबई, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में लुटेरी दुल्हन ने आतंक मचा रखा है, इस लुटेरी दुल्हन ने 13 महीने में 3 राज्यों में 3 शादियां कर दुल्हों को लाखों के मॉल की चपत लगा चुकी है। पहले पति को इंदौर में घरजमाई बनाकर रखा, दूसरे और तीसरे पति के घर पर सिर्फ तीन दिन ही रही। एक से शादी का रिश्ता कराने पर दलालों के जरिए रुपए ठगे तो दूसरे से शॉपिंग और तीसरे पति से इलाज के नाम पर लाखों रुपए ले लिए। फिर कभी उनके पास लौटी ही नहीं। तीन पतियों के अलावा उसका एक बॉयफ्रेंड भी है।

जहाँ दूसरे पति को फोन पर लंबी-लंबी बातें करने की बात पर शक हुआ। उसने छानबीन की तो पता चला कि पत्नी अपने बॉयफ्रेंड से बातचीत करती है। वह किसी तरह बॉयफ्रेंड तक पहुंचा। बॉयफ्रेंड ने जो बताया, वह सुनकर पति दंग रह गया उसके पैरों तले जमीं खिसक गई। बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसने शादी करके तुम्हें ठगा है। तुमसे रुपए लेने के बाद मुंबई में दूसरी शादी कर ली है। वही पूरा मामला इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास भी पहुंचा है। जहाँ फरियादी के बयान लेकर लुटेरी दुल्हन और उसकी तीन महिला साथी और पुरुष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है जहाँ लुटेरी दुल्हन से और भी कई फर्जी शादी कर लूटने का खुलासा होने की उम्मीद क्राइम ब्रांच द्वारा जताई जा रही है

ऊपर बताई गई ये कहानी किसी फिल्म की कहानी नहीं है, बल्कि हकीकत है जिसमें क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो बार-बार शादी कर व्यवसायी और ज्वेलर्स से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है। इसमें लुटेरी दुल्हन ही मास्टर माइंड थी। इसके अलावा गिरोह के बाकी लोग कभी मामा-मामी, तो कभी चाचा-चाची बनकर शादी की रस्में निभाते थे। तीन पीड़ित अभी तक थाने पहुंच चुके हैं, जो गिरोह की मुख्य सरगना वर्षा चोपड़ा को अपनी-अपनी पत्नी बता रहे हैं।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक गोमा की फेल निवासी संदीप पिपलिया ने आरोपी वर्षा चोपड़ा (खातीपुरा), सुनीता उर्फ बसंती (बारौली), विजय कटारिया (बारौली) और रेखा निवासी सिंगापुर टाउनशिप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बाकि के तीन इन घटनाओं में साथ देने वाले थे।

सब्जी व्यवसायी से किया था लव मैरिज :

मामले में सामने आया है कि सब्जी व्यवसायी संदीप ने वर्षा चोपड़ा से पिछले साल 16 मई को प्रेम विवाह किया था। दस महीने बाद ही वर्षा ने प्लाट के लिए 10 लाख रुपये मांगे और अन्य सामान लेकर फरार हो गई। संदीप के मुताबिक वर्षा ने साजिश के तहत विवाह किया और मायके भाग गई।

इसी दौरान पता चला वह योगेश नानेरिया, कुलदीप ठाकुर के संपर्क में है। संदीप ने वर्षा को घर लाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने फर्जी शिकायतें शुरू कर दीं। कुछ समय बाद वर्षा ने मुंबई के ज्वेलर्स दीपेश जैन से शादी कर ली। यहां दलाल विजय ने मामा, सुनीता ने मामी और रेखा ने चाची का किरदार निभाया। फिर उससे ठगबाजी की।

10 लाख रुपये की ज्वेलरी लेकर भाग गई :

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

आरोपी वर्षा 15 दिन बाद ही करीब 10 लाख रुपये और ज्वेलरी लेकर भाग आई। दीपेश ने उसे ढूंढना चाहा लेकिन दुष्कर्म, दहेज प्रताड़ना की शिकायत की धमकी दी। सात जून को वर्षा ने ज्वेलर लक्ष्मण जैन बालोतरा (राजस्थान) से शादी कर ली। इसमें भी रेखा ने मां, सुनीता ने मामी और विजय ने मामा बनकर रस्में पूरी कीं। वर्षा इस बार चार दिन रुकी और लगभग 10 लाख रुपये व आभूषण लेकर फरार हो गई। पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज किया और मंगलवार को चारों को पकड़ लिया। आजकल ऐसे किस्से अम्म हो गये है।