बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में पटाखा गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है, जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। शहर के जगमल चौक में आग के बाद लगातार विस्फोट की आवाजेन गूंज रही है। शहर के बीच में है जगमाल चौक यहां पर पटाखे के गोदाम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया है। घटना में मिली जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने के लिए दमकल की टीम पहुंच गई और पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद यहाँ अफरा-तफरी का माहौल बन गया है, आसपास के रहवासियों ने घटनास्थल से दूरी बना ली है। आस-पास के घरों को पुलिस ने खाली करा लिया है। आग बुझाने का काम लगातार जारी है। धुंए का भारी गुबार गोदाम के बाहर निकल रहा है।
पुलिस ने सड़क किया ब्लाक :
पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए तोरवा चौक से जगमल चौक वाली सड़क को ब्लॉक कर दिया है। बड़ी संख्या में पुलिस और एसडीएफआर की टीम के सदस्य मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि, बच्चों के पॉप पटाखे की पेटी को पटकने से गोदाम में आग लगी है। जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया है।
बिल्डिंग के ऊपर चढ़े लोग :
पटाखा गोदाम में लगी आग के बाद लोग बड़ी लापरवाही बरतते दिखाई दे रहे हैं। जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसी के ऊपर चढ़कर लोग विडियो बना रहे हैं। छत से पब्लिक को पुलिस खाली नहीं करा पा रही है। पटाखा गोदाम की बिल्डिंग भी काफी गर्म हो चुकी है, हो सकता है बड़ा हादसा, बावजूद लापरवाही बरतने से नहीं चूक रहे है लोग। यहाँ काफी भीड़ इकट्ठा होने की खबर सामने आई है।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y