बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कॉन्स्टेबल निलंबित, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी।

मुम्बई (महाराष्ट्र) : मुंबई में बीते दिनों एनसीपी नेता और मायानगरी के चर्चित चेहरे बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को सबसे बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने केस में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल होने और उसे अंजाम तक पहुँचाने में सहयोग देने का आरोप है। पुलिस ने इस केस में 5 नए आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों के फोन में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है। यह तस्वीर उनके हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए आरोपियों से शेयर की थी। जांच में पता चला है कि शूटर और साजिशकर्ता जानकारी शेयर करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते थे। मुंबई पुलिस ने ये जानकारी मीडिया को दी है।

बाबा सिद्दीकी का कॉन्स्टेबल निलंबित :

बाबा सिद्दीकी की हत्या के समय उनके साथ मौजूद सुरक्षा गार्ड कॉन्स्टेबल श्याम सोनवणे को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले आरोपी के खिलाफ अपनी ओर कॉन्स्टेबल ने अपनी तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। वहीं, दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्पशूटर योगेश का रिफाइनरी थाने में पुलिस हिरासत में रहते हुए वीडियो बयान वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मथुरा एसएसपी शैलेश पांडे ने दिल्ली में एक हत्या के मामले में शामिल योगेश को दिल्ली स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में उसे गिरफ्तार किया गया है।

 कुछ छिपा है वह सोता नहीं – जीशान

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या अब 9 हो गई है। क्राइम ब्रांच की टीम सभी से पूछताछ कर रही है। विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंग्लिश में लिखा, जो कुछ छिपा है वह सोता नहीं, न ही जो कुछ दिखाई देता है, वह बोलता है।’

बता दें कि जीशान सिद्दीकी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शुक्रवार को मुलाकात की है। फडणवीस मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में गृह विभाग भी संभालते हैं। जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की हत्या में अब तक की पुलिस जांच से गृहमंत्री को अवगत कराया है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर बीते दिन बेटे जीशान सिद्दीकी ने बयान जारी किया था। उन्होंने लिखा था- “मेरे पिता ने गरीब निर्दोष लोगों के जीवन और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। आज मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और निश्चित रूप से इसे व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए।”

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हुई हत्या :

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से पांच को शुक्रवार को पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल और कर्जत में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया।