20 साल के लड़के का सिर हुआ धड़ से अलग, रील बनाने के चक्कर में हुआ भयानक हादसा।

आगरा (उ.प्र.) : लखीमपुर-खीरी में भी सितंबर 2024 में एक चौंकाने वाली घटना हुई थी। यहां एक परिवार रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहा था। इसी दौरान एक ट्रेन की चपेट में आने से पूरे परिवार की मौत हो गई थी। मरने वालों में पति-पत्नी और एक 2 साल का बेटा था। ऐसे कई मामले रील बनाने को लेकर हादसे के शिकार होने के सामने आये है, ऐसे ही यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़के की रील बनाने के चक्कर में दर्दनाक मौत हो गई है। लड़के की उम्र महज 20 साल थी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो कि वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का हंसते-खेलते समय अचानक मौत के आगोश में समा गया।

आगरा में रील बनाने के चक्कर में नमक की मंडी स्थित जोहरी प्लाजा, सराफा बाजार में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में लड़के की गर्दन धड़ से अलग हो गई। वह स्लो मोशन में रील बना रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का रील बनाते समय जाली को उठा रहा होता है, अचानक उसका पैर फिसलता है और वह जाली सीधी उसकी गर्दन पर गिरती है। जाली और जमीन की जगह के बीच में युवक की गर्दन फंस जाती है और धड़ नीचे गिर जाता है।

जमीन पर एक जाली लगी हुई है और जाली लड़के की गर्दन पर गिरने से वह धड़ से अलग हो गई और लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। लड़के की पहचान 20 साल के आसिफ के रूप में हुई है। वह आगरा के अब्बास नगर, ताजगंज का रहने वाला था और आगरा की चांदी मार्केट नमक की मंडी स्थित जोहरी कॉम्पलैक्स में काम करता था।

माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM

मृत युवक के परिजन मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं और उन्होंने लड़के के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया है। परिजनों की तरफ से पुलिस को भी कोई शिकायत नहीं दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के फौरन बाद लड़के को हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां से परिजन उसके शव को घर ले गए और फिर बिना पोस्टमार्टम करवाए दफना दिया है, इस घटना के बाद से परिजन सकते में है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ऐसे ही एक अन्य मामले में सीतापुर के लहरपुर के मोहल्ला शेख सराय के रहने वाले दंपति रील बना रहे थे। बच्चे को गोद में लेकर पति-पत्नी रेलवे पुल के पास रील बना रहे थे। ओयल चौकी क्षेत्र में करीब 9:30 बजे ट्रेन की चपेट में आकर मोहम्मद अहमद(30), पत्नी नाजमीन (24) और उनके 2 साल के बेटे आरकम की मौत हो गई थी।

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti