वॉशिंगटन/तेल अवीव : दुनियाभर में वैश्विक युद्द के बादल लगातार मंडरा रहे है, परमाणु हथियार कोई देश प्रयोग कर भी सकता है अथवा नहीं, लेकिन कह पाना मुश्किल है, अबकी बार परमाणु युद्ध हुआ तो दुनियां का काफी हिस्सा खत्म हो जायेगा, इंसानियत को बचा पाना मुश्किल होगा। वहीँ ईरान पर इजराइल के हमले की तैयारियों को लेकर अमरीका के दो उच्चस्तरीय क्लासीफाइड दस्तावेज भी सामने आए हैं। दस्तावेजों में इजराइल के ईरान पर बड़े पैमाने पर हमले की तैयारियों के संकेत मिले हैं। दस्तावेजों के सामने आने के बाद कूटनीतिक हलकों में हड़कंप और भारी चिंता है। 15 और 16 अक्टूबर दिनांक वाले यह दस्तावेज शुक्रवार से ऑनलाईन सर्कुलेट हो रहे हैं। टेलिग्राम पर यह दस्तावेज ‘मिडिल ईस्ट स्पेक्टेटर एकाउंट’ से शेयर किया गया है। यह दस्तावेज सही हैं, इसको सत्यापित किया जा चुका है। वहीँ अब इसके बाद अगर युद्ध आगे बढ़ा तो ईरान का बड़ा नुकसान होगा।
टॉप सीक्रेट के रूप में वर्गीकृत इन दस्तावेजों पर टिप्पणियों से साफ है कि यह अमरीका और ‘फाइव आइज’ के मित्र देशों ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन से साझा किए गए थे। युद्ध तैयारियों के अलावा, दस्तावेजों से सबसे अहम खुलासा यह सामने आया है कि इजराइल के पास परमाणु बम भी है। इनमें कहा गया है कि अमरीका ने अब तक ऐसा कोई दस्तावेज नहीं देखा है जिसमें संकेत मिले कि ईरान पर हमले में इजराइल परमाणु बम के उपयोग की योजना बना रहा है। परमाणु हथियार प्रयोग ना करने के बावजूद इजराईल अब ईरान पर आर-पार के मूड में है।
इजराइल के पास लगभग 90 परमाणु हथियार हैं :
इजराइल न तो इस बात की पुष्टि करेगा और न ही इंकार करेगा कि उसके पास ऐसे हथियार हैं, इसलिए उसके शस्त्रागार के बारे में बहुत कम जानकारी है, लेकिन माना जाता है कि वह मिसाइलों, पनडुब्बियों और विमानों से परमाणु हथियार दागने में सक्षम है। इजराइल के पास एक अनुमान के मुताबिक 90 परमाणु शस्त्र है।
इजराइल-अमरीका में समन्वय को झटका :
माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM
लीक दस्तावेज के बार में अमरीका के रक्षा मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है। अब तक इन दस्तावेजों पर किसी ने भी सवाल नहीं उठाया है। सबसे बड़ी चिंता तो यही है कि ये लीक कैसे हुए। भरोसा खत्म हुआ तो इजराइल और अमरीका में समन्वय को झटका लग लकता है। दोनों देशों के आपस में गहरे कूटनीतिक सम्बन्ध है।
इजराइली कमांडर की मौत :
इजराइल को गाजा युद्ध में एक बड़ा झटका लगा है। इजराइल के कमांडर एहसान दक्सा की गाजा में एक अभियान के दौरान मौत हो गई है। उन्हें इजराइली सेना के सबसे वरिष्ठ कमांडरों में से एक माना गया है। इजराइल के राष्ट्रपति से लेकर रक्षा मंत्री ने उनके मारे जाने पर शोक जताया है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा है कि ईरान के खिलाफ किसी भी इजराइली हमले का मतलब खतरे की रेखा को पार करना होगा और इसका माकूल जवाब दिया जायेगा। एक तरफ रूस युक्रेन युद्ध दुनियां के लिये खतरे के निशान तक बना हुआ है तो वहीँ अब इजराईल हमास का युद्ध विकट रूप लेता जा रहा है।
ईरान ने कर दी गंभीर गलती : नेतन्याहू
मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर हिजबुल्ला ने ड्रोन हमला किया था हालांकि हमले के समय बेंजामिन नेतन्याहू अपने आवास पर नहीं थे और इस हमले में किसी को शारीरिक नुकसान होने की सूचना नहीं आई। वहीं, अब हिजबुल्ला के हमले पर नेतन्याहू का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने का प्रयास करके गंभीर गलती की है। अपने ऊपर जानलेवा हमले को लेकर इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी है। बेंजामिन ने कहा, ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्लाह ने मेरी और पत्नी की हत्या करने का प्रयास कर गंभीर गलती कर दी है।