जशपुर : कुछ मानसिक विकारों और कमजोरी से इतने ग्रसित होते है कि वो क्या कर रहे है, उन्हें इसका अहसास ही नहीं होता, वहीँ एक अजीब चोर पुलिस की पकड़ में आया है, जो महिलाओं के कपड़े चुराता था। मामला सामने आया है कि जशपुर जिले में महिलाओं की साड़ी-पेटीकोट और ब्लाउज चोरी करने वाले एक चोर को पुलिस ने धर दबोचा है। चोर इन चोरी के कपड़ों को पहनकर डांस करता था। क्षेत्र से लगातार महिलाओं के कपड़े चोरी होने लगे थे, जिसके कारण कई लोग परेशान रहते थे, लोग समझ नहीं पाते थे कोई कपड़े कैसे चोरी कर सकता है वो भी पहनने वाले पुराने कपड़े, मामले में सामने आया है कि क्षेत्र में महिलाएं जब भी कपड़े धोकर बाहर सुखाती थी तो कपड़े गायब हो जाते थे। आरोपी चोर लगभग 4 साल से कपड़ों की चोरी कर रहा था। इस मामले का खुलासा होने के बाद लोग हैरान है।
दरअसल, यह पूरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। यहाँ रानी कोम्बो गांव के कृषि अधिकारी सलिल कुजूर के घर से साड़ियां चोरी हो गई। उन्होंने 18 अक्टूबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 12 अक्टूबर को पत्नी के इलाज के लिए बाहर गए थे। जब लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।अलमारी में रखीं 7 साड़ियों को चोर चोरी करके ले गया था। वहीं घर का बाकी सामान को कुछ भी नहीं हुआ था, कीमती सामना जैसे के तैसे रखे हुये थे। बार-बार महिलाओं के कपड़े चोरी होने की शिकायतों पर पुलिस ने जांच शुरू की।
4 सालों से कर रहा था कपड़ों की चोरी :
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी चोर करीब 4 साल से कपड़ों की चोरी कर रहा था। वह उसी कपड़ों को पहनकर डांस भी करता था। पुलिस ने आरोपी इमिल तिर्की से कई साड़ियां बरामद की है। पूछताछ में पता चला की आरोपी गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े, साड़ी, पेटीकोट और ब्लाउज की चोरी करता था। चोरी के कपड़ो को पहनकर वह नाचता भी था उसे ऐसा करने में मजा आता था। पहले कपड़े चोरी को लोग हल्के में लेते थे , लेकिन जब लगातार होने लगे तो पुलिस तक शिकायत पहुंची, पुलिस ने भी इस मामले उदासीनता दिखाई, लेकिन जब बार – बार यह घटना सामने आने लगी तो शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करके चोर को पकड़ा।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी :
माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM
बगीचा SDOP निमिषा पाण्डेय ने बताया कि, काफी लंबे समय से महिलाओं के कपड़ों की चोरी का मामला सामने आ रहा था। लेकिन अभी तक किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। वहीं अब जाकर शिकायत मिलने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है। साथ ही उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।