रायपुर : राजधानी में उपचुनाव को लेकर गहमागहमी अपने चरम पर है, जहाँ भाजपा की तरफ से सुनील सोनी को टिकट दिया है, कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने आकाश शर्मा को इस सीट से टिकट दिया है। आकाश शर्मा राजनीति में जनता के लिये एक नया चेहरा है, आम जनता सने भाजपा की तरफ से सुनील सोनी के अलावा दूसरे चेहरे की उम्मीद की थी तो कांग्रेस की तरफ से एजाज ढेबर की उम्मीद थी।
कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यहां से सिर्फ एक ही नाम का पैनल एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) को भेजा गया था। जिसमें सिर्फ आकाश शर्मा का ही नाम था। आलाकमान ने आकाश शर्मा के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। इस सीट पर कांग्रेस के आकाश शर्मा का मुकाबला रायपुर के पूर्व सांसद और भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी से है।
इधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर भाजपा डरी हुई है। यही कारण है कि अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि इस बार पार्षदों को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई है। इस बार चुनाव लड़ने वाले पार्षद भी वार्ड से लीड दिलाएं, वहीँ उप चुनाव के बाद जनता की नजर निगम चुनाव पर भी टिकी हुई है, वहीँ उपचुनाव को लेकर जिस तरह से भाजपा ने सुनील सोनी को टिकट दिया है, उससे यही समझ आ रहा है कि जनता में कम लोकप्रिय व्यक्ति को टिकट क्यों दिया गया है? जिससे भाजपा इस सीट के प्रति कहीं उदासीन तो नहीं है।
माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM