मथुरा (उ.प्र.) : कभी – कभी कुछ मामले चौंकाने वाले होते और कुछ ऐसे सवाल उठते है कि जब तक जवाब ना मिले तसल्ली नहीं होती, लेकिन जवाब तो दबे ही रह जाते है। वहीँ मथुरा से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है, यहां एक किराये के कमरे में युवक तीन लड़कियों के साथ गंदा काम कर रहा था, तभी अचानक रात के समय पुलिस आ धमकी, जिसके बाद सभी हड़बड़ा गये, जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कर तीनों लड़कियों से पूछताछ की, तभी दरवाजे के पीछे एक महिला दुबक कर बैठी थी, जिसको लेकर पुलिस के मन में सवाल उठा तो पुलिस ने पूछा तुम कौन हो, जवाब में वो बोली मैं इस युवक की पत्नी हूं। इसके बाद पुलिस ने पूछा कि तुम्हें पता है ये क्या कर रहा था? यह सुनकर भी महिला सही जवाब नहीं दे पायी। दरअसल, वह बीमार थी। जिसके कारण स सवाल का जवाब दबा रह गया, इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
यह मामला धर्मनगरी मथुरा के राधा विंटेज कॉलोनी का है। यहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापा मारा गया था, आरोप था कि यहां किराये के कमरे में स्पा सेंटर चलाने की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। दीपावली से ठीक पहले देह व्यापार की टोह लेने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर छापामा कार्यवाही की थी, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली। इसी कार्यवाही में यह मामला उजागर हुआ। राधा विंटेज कॉलोनी में इस मामले को एल्र्क पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया है। एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर कई ठिकानों पर देह व्यापार को लेकर छापा मारा गया था। कार्यवाही के दौरान राधा विंटेज गोवर्धन रोड सतोहा से किराये के मकान में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने छापा मारा तो यहां पर तीन महिलाएं मिलीं। ये महिलाएं इस गंदे काम में संलिप्त मिलीं। भरतपुर के थाना कुम्हेर हेलक दरवाजा के रहने वाले योगेश को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा कमरे में आरोपी की बीमार पत्नी भी मौजूद थी।
माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM
श्वेता सिंह सी ओ रिफायनरी मथुरा ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक सूचना मिली कि कुछ अवैध स्पा सेंटर पर कुछ लडकियां हैं।जिनसे अवैध अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। सूचना पर छापा मारा गया, तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। जिन्हें उनके परिजनों से बात कर वापस सुरक्षित घर भेज दिया गया है। एक आरोपी योगेश जो भरतपुर का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को लेकर योगेश से पूछताछ की जा रही है।



