मुंबई (महाराष्ट्र) : बहती गंगा में कुछ लोग हाथ धोने की फ़िराक में होते है, अब ऐसा है या नहीं है, अभी कह पाना मुश्किल है। ऐसे ही धमकी भरा एक नया मामला सामने आया है, जिसमें बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब उनके बेटे व विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है। ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने जीशान सिद्दीकी को ये धमकी दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया था। वहीं, धमकी देने वाले शख्स को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है, अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।
धमकी के साथ पैसे के भी रखी गई मांग :
जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा कॉल बीते शुक्रवार शाम को आया था। अज्ञात शख्स ने फोन पर जीशान सिद्दीकी जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही उसने पैसे की भी मांग की है। इसके बाद से जीशान के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई। शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाला व्यक्ति 20 साल का है। उसका नाम गुरफान खान बताया गया है। उसे मुंबई की निर्मलनगर पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकी :
माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM
लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा लगातार देश विदेश में हो रही है, सिद्धू मुसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस की दहशत से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में बाबा सिद्दीकी के बेटे को भी धमकी मिली है, मुंबई पुलिस ने कहा है कि जीशान सिद्दीकी को मुंबई में अपने पिता की गोली मारकर हत्या करने से कुछ दिन पहले ही जान से मारने की धमकी मिली थी। वहीं, अब एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों ही उनके निशाने पर थे। उन्हें आदेश दिया गया था कि जो भी मिले उस पर गोली चला दें। इस तरह जीशान सिद्दीकी भी आरोपियों के निशाने पर थे। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में ये भी बताया कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को ही मारने की सुपारी दी गई थी।
यूपी के बरेली का रहने वाला है गुरफान खान :
मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के फोन पर दी गई है। सलमान के साथ ही जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने को बोला गया है। मुंबई पुलिस की टीम ने नोएडा के सेक्टर 39 से गुरफान खान उर्फ मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार किया है। गुरफान खान उर्फ मोहम्मद तैयब जो यूपी के बरेली का रहने वाला है। उसने ही जीशान सिद्दीकी के दफ्तर में भी फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे यही समझ आ रहा है कि बहती गंगा में गुरफान हाथ धोना चाहता था।



