कोरिया : छोटी – मोती बातों को लेकर लोग ऐसा कदम उठा लेते है, जिससे उनकी जान जोखिम में फंस जाती है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पति से तंग आकर महिला 33 केवी याने की 33,000 वोल्ट बिजली के टावर पर चढ़कर बैठ गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आधे घंटे लगातार कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा। महिला को पति के ताने बर्दाश्त नहीं हुआ तो वह टॉवर से कूदकर आत्महत्या करने के लिए चढ़ गई थी। गनीमत रही की महिला बच गई, नहीं तो इस हाईवोल्टेज में करंट काफी ज्यादा होता है।
दरअसल यह पूरा मामला बैकुंठपुर के खालपारा क्षेत्र का है। जहां पर एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बार-बार चरित्र पर शक और तानों से परेशान होकर पत्नी सविता तिग्गा अपने पति अशोक से झगड़ा कर आत्महत्या करने निकल गई। महिला घर के पास ही लगे 33 केवी बिजली के टावर पर 40 फीट ऊंचाई पर चढ़कर बैठ गई। जिसके बाद आधे घंटे मशक्कत कर उसे समझा- बुझाकर महिला को नीचे उतारा गया। इस मामले में काफी ड्रामा हुआ।
पति के रवैये से तंग थी महिला :
मामले को लेकर महिला सविता तिग्गा ने बताया कि, उसका पति अशोक आए दिन चरित्र पर शक करता है। जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा होता रहता है। सविता ने बताया कि, पति के इस रवैये से तंग आकर वह पति को बिना बताए मायके चली गई थी। मायके से लौटने के बाद पति के ताने बर्दाश्त नहीं हुआ तो टॉवर पर चढ़कर कूदने की ठान ली, पति के लगातार तानों से काफी त्रस्त हो चुकी हूँ।
समझाईश के बाद मामला हुआ शांत :
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
वहीं सविता बिजली के तार तक पहुंच पाती इससे पहले ही पुलिस वहां पर पहुंच गई। जिसके बाद आरक्षक विमल जायसवाल ने सविता को टॉवर से नीचे उतरने की समझाईश देते हुए आश्वासन दिया कि उसकी समस्या का समाधान किया जायेगा। इसके बाद महिला को किसी भी तरह टॉवर से नीचे उतारा गया। इसके बाद पुलिस ने महिला के पति को भी समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ। उसके बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। ऐसे ही छोटी-मोटी बातों को लेकर लोग घातक कदम उठा लेते है, जबकि समाधान का प्रयास आवश्यक है।