BSNL 5G का इंतजार हुआ खत्म, सबसे पहले इस जगह शुरू होगी सेवा….।

नई दिल्ली : बाज़ार से बाहर जा चुके बीएसएनएल को वापसी करने के लिये बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, वहीँ जिओ के दाम बढ़ाने के बाद से कई ग्राहक बीएसएनएल में शामिल हुये है, ऐसे में अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खास खबर है। BSNL ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहद दे दी है। हाई स्पीड इंटरनेट डेटा कनेक्टिविटी का इंतजार कर रहे BSNL यूजर्स का अब इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल बीएसएनएल की तरफ से 5G नेटवर्क को तैयार करने का काम शुरू किया जा चुका है। कंपनी जल्द ही 5G टॉवर्स के इंस्टालेशन का काम शुरू कर देगी, जिसका फायदा ग्राहक उठा पायेंगे। 

BSNL ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की तरफ से 1876 साइट लगाने की घोषणा की गई है। BSNL ने 5G टॉवर्स के लिए टेंडर का काम भी शुरू कर दिया है। 5G टावरों के लिए जारी टेंडर के लिए बोलियां 22 नवंबर तक जमा की जायेगी। टेंडर लेने के लिए कंपनी के पास 50 लाख रुपये की राशि जमा करना होगा, इसके बाद नेटवर्क शुरू कर दिया जायेगा। 

बीएसएनएल की तरफ से सबसे पहले 5G सर्विस को देश की राजधानी दिल्ली में सर्वप्रथम शुरू किया जायेगा। दिल्ली सर्कल में हाई स्पीड 5G इंटरनेट की सर्विस को शुरू करने के लिए कंपनी ने OEMs को इनवाइट करने का ऐलान जारी किया है। दिल्ली सर्कल में दो तरह के 5G प्रोवाइडर होंगे जिसमें प्राइमरी 5G-एज-ए-सर्विस प्रोवाइडर और एक सेकेंड्री 5GaaSP होगा। खबरों की मानें तो बीएसएनएल अगले साल मकर संक्रांति तक 5G सर्विस को शुरू कर सकती है, उसके बाद उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिले सकेगा। 

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

BSNL 5G कोर नेटवर्क को स्टार्टिंग फेज में 1 लाख ग्राहकों तक सपोर्ट दिया जायेगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपनी 5G सर्विस के साथ ग्राहकों को मोबाईल ब्रॉडबैंड, वाइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, डेटा और अल्ट्रा रियालबल लो लेटेंसी कम्यूनिकेशंस जैसी सर्विस प्रदान करेगी। बताया जा रहा है कि BSNL 5G के साथ कम दाम में आपको बिना किसी लैग के साथ हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिलेगी, इंटरनेट की गति काफी तेज होगी। 

BSNL 5G सर्विस को शुरू करने के लिए 3.5 गीगाहर्ट्ज मिड-बैंड की मदद लेगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी सबसे पहले दिल्ली के मिन्टो रोड, चाणक्यपुरी के साथ साथ कनॉट प्लेस में 5G सर्विस को लाइव करेगी। आपको बता दें कि कंपनी इस ने 4G सर्विस को शुरू करने के लिए बीएसएनएल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईटीआई लिमिटेड के साथ लगभग 19000 करोड़ रुपये की साझेदारी की है। बीएसएनएल ने अपने 4G टॉवर्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि बाद में इन्हें 5G में परिवर्तित किया जा सके। अभी बीएसएनएल की 4G सेवा भी बाज़ार में नहीं आ पाई है।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/