हांसी (हरियाणा) : हरियाणा के हांसी से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पुरुष कर्मचारी से यौन शोषण केस में हांसी के एसडीएम कुलभूषण बंसल के खिलाफ हिसार के सिविल लाइन थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर शिकायत में बताया गया है कि एसडीएम 200 रुपए में मसाज करवाता था। शिकायत में पीड़ित में साने आया है कि फतेहाबाद जिले के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति ने कहा – 2020 से मसाज का काम कर रहा हूं, अधिकारी मुझे 200 के हिसाब से मसाज के लिए बुलाता था। विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर डराता था। वह गन्दी हरकतें भी करवाता था।
हिसार के एसपी राजेश कुमार मोहन का कहना है कि प्रकरण से जुड़ी वीडियो की जांच की जा रही है, उन्होंने बताया कि कुलभूषण बंसल के खिलाफ 377 IPC, 506 IPC, एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। घटनास्थल और समय का पता लगाया जा रहा है। इससे पहले सरकार ने वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार रात को ही HCS अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था। दिये गये आदेश में कहा गया था कि हिसार के हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। सस्पेंशन के दौरान वह चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देंगे। SDM कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के मेल कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने SC आयोग, CM विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित शिकायत भेजकर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की थी। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में बवाल मच गया है।
इस मामले में पीड़ित ने बताया कि वह मसाज करने का काम करता है। आरोपी अधिकारी ने मसाज करवाने के बहाने प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई और विरोध करने पर पिस्तौल से डराया। लेटर के साथ पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा है, जिसमें अधिकारी उसके साथ गलत काम करता हुआ दिख रहा है। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता है, इस कारण वह काफी परेशान हो चुका है।
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
इस मामले का पता चलते ही हरियाणा सरकार इस मामले में सक्रिय हो गई है और इस पूरे मामले की रिपोर्ट गुप्तचर विभाग के माध्यम से मंगवाई। तब जाकर यह कार्यवाही की गई। इस घटना ने लोगों को चौंका दिया है। पीड़ित ने इस मामले में आगे बताया कि लगभग 6 महीने पहले अधिकारी ने मुझे मसाज के लिए बुलाया था पहले उसने मसाज करवाई। इसके बाद उसने कहा कि मेरे प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है, उसने मुझे खुजली करने को भी कहा, जब मैंने मना किया तो उसने पिस्तौल निकालकर मुझे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी।
हद तब पार हो गई जब अधिकारी की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित ने आत्महत्या करने तक का विचार बना लिया। उसने बताया इज्जत बचाने के लिए मेरे सामने आत्महत्या की नौबत आ चुकी है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। अधिकारी ने बहुत ही गन्दी हरकतें करवाई है। जो कि बता पाना भी मुश्किल है। वहीँ अधिकारी कुलभूषण बंसल के खिलाफ 377 IPC, 506 IPC, एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/