अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बोलेरो सहित दो आरोपियों को दरिमा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बोलेरो चोरी के मामले में शामिल संदेहियों द्वारा अपना नाम महबूब शाह जशपुर, मकसूद खान जशपुर का होना बताया गया है, आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया बोलेरो वाहन बरामद किया गया है। आरोपी 2 माह पहले चोरी हुई बोलेरो वाहन से बकरियाँ ढो रहे थे। घटना में सामने आया है कि वाहन चेकिंग के दौरान दरिमा के भाटापारा चौक से आरोपी महबूब शाह और मकसूद खान को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी जशपुर जिले के लोदाम साइ टांगर टोली के रहने वाले हैं। सरगुजा जिले के दरिमा पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है।
इस मामले में पुलिस ने बताया की सत्यनारायण चौहान पर्री दरिमा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक अक्टूबर को खाना खाकर सोने चला गया था और रोज की तरह अपने घर के सामने परछी में अपनी बोलेरो चारपहिया वाहन क्रमांक सीजी/15/बी/ 1701 को खड़ा किया था, जिसे देर रात गाड़ी चलने की आवाज आने पर बाहर निकलकर देखा तो बोलेरो वाहन अपने खड़े किये स्थान परछी में नहीं था, वहां से बोलेरो गायब थी। इसकी रिपोर्ट पर थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दरिमा भाटापारा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त चोरी गये बोलेरो वाहन की घेराबंदी कर बोलेरो वाहन में बैठे संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की गई।
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
आरोपियों द्वारा प्रार्थी के मकान के बाहर छपरी से उक्त बोलेरो की चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस मामले में आरोपियों ने बताया की वो इस वाहन से बकरियों को लाना ले जाना करते थे, वहीँ इस मामले और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, दोनों आरोपी अब जेल में है।