पैसों की बारिश करवाने आया तांत्रिक और खुद लखपति बनकर निकला, सामने आया चौंकाने वाला ठगी का मामला।

कुरुद : ठगबाज रोज नये – नये पैंतरे आजमा रहे है, जिससे लोग ठगी के शिकार बन रहे है, ऐसा ही छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड से एक अंधविश्वास का मामला सामने आया है। यहां तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर एक परिवार ने 52 लाख रूपए गवां दिए, परिवार बड़ी ठगी का शिकार बन गया। परिवार को जब ठगी का अहसास हुआ तो थाने पहुंचकर शिकायत की है। ग्राम परसवानी निवासी प्रार्थी लेखराम चंद्राकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना के बारे में शिकायतकर्ता लेखराम चंद्राकर ने पुलिस को बताया है कि, मथुरा यूपी निवासी मोहन शर्मा, धरमपाल गुप्ता व रेखा राजपूत ने अपने मोबाईल से लगातार फोन कर तंत्र-मंत्र की विद्या से लोगों के दुख-तकलीफ और पैसों की बारिश कराते हैं। मोहन शर्मा उर्फ मोहन बाबा निवासी ने तंत्र-मंत्र विद्या से लोगों के दुख तकलीफ को दूर करने की बात कही। मुझे विभिन्न प्रकार से तंत्र, मंत्र का फोटो, वीडियों, पैसों की गड्डी का फोटो, तंत्र-मंत्र क्रियाओं की तस्वीर वाट्सअप में भेजा। मैं उनके झांसे में आ गया और मेरा आधार कार्ड, घर की तस्वीर, मकान के कमरे की तस्वीर भी मांग करने पर मेरे द्वारा भेजा गया। यह पूरी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी।

धोखाधड़ी का अहसास होने पर थाने में की शिकायत :

घटना को अंजाम देने वाले कथित बाबा ने घर आकर तंत्र-मंत्र से पूजा कर घर के दुखों को दूर कर पैसों की बारिश करने की बात कही। उनके बातों में आकर ऑनलाइन  के माध्यम से तीनों के खाते में 18 अक्टूबर 2021 से 25 दिसंबर 2023 तक कुल 52 लाख 49 हजार 425 रुपए भेजा गया। धोखाधड़ी का अहसास होने पर दी गई पूरी राशि वापस मांगी गई, लेकिन राशि के लिए झूठा आश्वासन देते रहे। वहीँ इस गलती के बाद ठगी का अहसास होने के बाद परिवार में विचार-विमर्श किया गया और सीधे इसकी शिकायत कुरुद थाने में की गई। शिकायत पर कुरूद पुलिस ने तीनों आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। हैरान करने वाली बात ये है कि पैसों की बारिश करवाने वाले तांत्रिक से परिवार ने आमने – सामने मिलकर बात क्यूँ नहीं की?

एफआईआर दर्ज कर की जा रही है जांच – टीआई 

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

इस संबंध में थाना प्रभारी अरुण कुमार साहू ने बताया कि प्रार्थी ने थाना में लिखित शिकायत की है। पैसों को डबल करने एवं पैसों की बारिश कराने के नाम पर ठग को अलग-अलग समय में 52 लाख रुपए दिया है। शिकायत के आधार पर एफआईआर कायम कर जांच की जा रही है। इस घटना में पुलिस ने कार्यवाही करने की बात कही है।