बॉलीवुड से छंटता इस्लामिक एजेंडा, लगातार हिट हो रही है, हिन्दू धर्म को प्रस्तुत करने वाली फ़िल्में, पुष्पा 2 ने अब तक कमाये इतने करोड़।

मुंबई (महाराष्ट्र) : बॉलीवुड में लम्बे समय से इस्लामिक परिवेश के आधार पर बनाई गई फिल्मों का दबदबा रहा है, अब इसके बादल छंट रहे है, बॉलीवुड में बनने वाली प्रोपेगेंडा फ़िल्में और घिसी-पिटी कहानियों पर बनने वाली फ़िल्में लगातार सुपर फ्लॉप हो रही है, अब्लोगों का रुझान साउथ की हिंदूवादी परिवेश में बनने वाली फिल्मों की तरफ हो रहा है। इधर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ का कहर बॉक्स ऑफिस पर लगातार 20वें दिन भी जारी रहा है। इसी के साथ इस फिल्म ने सारी बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को मात दे दी है और हिंदी में 700 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है। ये फिल्म रोज ही नए रेकॉर्ड बना रही है।

सबसे मजेदार तो ये है कि तेलुगू लैंग्वेज में बनी ये फिल्म सबसे अधिक हिन्दी में छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है। फिल्म की कमाई में 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को उछाल नजर आया।अल्लू अर्जुन जहां एक तरफ अपनी फिल्म के प्रीमियर पर हैदराबाद में हुई भगदड़ में महिला की मौत मामले में कानूनी चक्करों में फंसे हैं वहीं एक्टर की ये फिल्म बुलेट ट्रेन की रफ्तार से सिनेमाघरों में दौड़ रही है। फिल्म की कमाई के आंकड़े देखकर ऐसा लग नहीं रहा कि इसकी रफ्तार इतनी जल्दी थमने वाली है।

‘पुष्पा 2’ ने की 1090.1 करोड़ रुपये की कमाई :

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की कमाई तीसरे मंगलवार को भी खूब धाकड़ हुई है। फिल्म ने मंगलवार को 14.25 करोड़ की बम्पर कमाई की है। इस फिल्म ने केवल हिन्दी में 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने कुल मिलाकर अब तक 1090.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं केवल हिन्दी में फिल्म की कमाई 701.65 करोड़ हो चुकी है। यह फिल्म लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 1547.40 करोड़ :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म लगभग 1547.40 करोड़ के आसपास की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने विदेश में 19 दिनों के अंदर 1526.95 करोड़ की कमाई की। वहीं विदेशों में फिल्म की कमाई 248 करोड़ से पार हो चुकी है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ये फिल्म अभी भी दो भारतीय फिल्मों से पीछे चल रही है। पुष्पा की टिकटें लगभग अब हाउसफुल चल रही है।

इन दो फिल्मों से पीछे चल रही है ‘पुष्पा 2’ :

बताते चलें कि ‘बाहुबली 2’ के नाम 1788.06 करोड़ रुपये के कलेक्शन का रेकॉर्ड है, जहां तक ‘पुष्पा 2’ आसानी से पहुंच सकती है। वहीं ‘दंगल’ के नाम सबसे अधिक वर्ल्डवाइड कमाई का रेकॉर्ड है जो 2070.3 करोड़ रुपये है। हालांकि, आमिर खान की इस फिल्म का रेकॉर्ड तोड़ना अल्लू अर्जुन के लिए मुश्किल होता दिख रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूल की है। वहीं इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करीब 500 करोड़ रुपये खर्च कर डाले हैं। हालाँकि फिल्म ने इस कमाई को आसानी से निकाल लिया है।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/