व्यापारी के घर बदमाशों ने फेंका पेट्रोल बम, सामने आया चौंकाने वाला मामला, देखें विडियो।

अंबिकापुर : बदमाश आये दिन लोगों को किसी ना किसी तरह मुसीबत में डाल रहे है, ऐसे में कई बार वो किसी का नुकसान कर देते है, या किसी घटना को अंजाम भी दे देते है। ऐसे ही बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर प्रेट्रोल बम से हमला कर दिया। घटना में सामने आया है कि देर रात कार सवार दो युवकों ने हमला किया है। धमाके की तेज आवाज आने पर परिजन घर के बाहर निकले तो देखा कि, उनके यहाँ का सोफा जल रहा है। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा क्षेत्र की बताई गई है। 

इस घटना में मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर प्रेट्रोल बम से हमला कर दिया था। धमाके की तेज आवाज आने पर परिजन घर के बाहर निकले तो देखा कि, सोफा जल रहा है। घटना से वे घबरा गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो देखा कि, कार सवार दो युवक घर पर पेट्रोल बम फेंकते नजर आए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीँ इस घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है। परिवार ने किसी पर संदेह नहीं जताया है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y