हाजीपुर (बिहार) : शराब की तस्करी करने के लिए एक युवक ने गजब का दिमाग लगाया है। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी ने देसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, यह हैरान करने वाला मामला बिहार के हाजीपुर का है। जिसे देख पुलिसवाले भी हैरान हैं। जानकारी के अनुसार, इस मामले में हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव में शराब की अवैध तस्करी कर रहे तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक की टंकी में पेट्रोल की जगह शराब भरकर कर तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपियों ने बाइक में खुफिया पेट्रोल टंकी बनवा रखी थी, जिससे गाड़ी चलती थी। खुफिया टंकी बनाने वाले मिस्त्री की पुलिस अब तलाश कर रही है।
खुफिया टंकी बनाने वाले मिस्त्री की तलाश कर रही पुलिस :
मोटरसाइकिल की टंकी से जब शराब निकाला जा रहा था तो ऐसा लग रहा था कि बाईक शराब से ही चल रही थी। लेकिन ऐसा नहीं था। आरोपियों ने बाईक की टंकी में खुफिया टंकी बनवाकर फिट करवा रखी थी। कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पेट्रोल भरकर शराब का अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाईकिल की पेट्रोल टंकी से 13 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस बाईक में खुफिया टंकी बनाने वाले मिस्त्री की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मिस्त्री की गिरफ्तारी से कई अहम सुराग लग सकते हैं, हो सकता है उसने अन्य भी ऐसे काम किये हों। साथ ही इस तरह की हरकत से कितनी शराब सप्लाई हो चुकी होगी, कह पाना मुश्किल है।
गुप्त सूचना के बाद आरोपियों को धर दबोचा :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
इसके बाद दो मोटरसाईकिल के साथ 83 लीटर देसी शराब और तीन शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दियारा क्षेत्र से शराब लेकर डिलीवरी देने के लिए निकले हुये थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा तो तिकड़मबाजी का खुलासा हुआ है। इस मामले में जानकारी के अनुसार, विकास कुमार, मंजय कुमार और रामजी राय को गिरफ्तार किया गया है। दो मोटरसाईकिल पर चार लोग सवार थे। तीन लोगों को पकड़ा गया है जबकि एक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। बता दें कि बिहार में शराब तस्करी के लिए तस्कर गजब का दिमाग लगा रहे हैं। कई लोग तो एंबुलेंस में शराब की तस्करी करते पकड़े जा चुके हैं। ऐसे ही कई मामले लगातार सामने आ रहे है।