नई दिल्ली : सोने और चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक मांग के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 80 रुपये गिरकर 80,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। इससे सोने में पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया है और दाम गिर रहे है। सोमवार को सोने की कीमत 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण मंगलवार को चांदी भी 1,300 रुपये की भारी गिरावट के साथ 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 80 रुपये गिरकर 80,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जो पहले 80,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यह खरीददारों के लिये खास मौका है।
सोना सीमित दायरे में कारोबार किया :
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स सोने में 78,150-78,400 रुपये के बीच उतार-चढ़ाव के कारण सोना सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। इसके विपरीत, कॉमेक्स सोने में मामूली कमजोरी दिखी और यह 2,665 डॉलर के आसपास रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जो अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और अमेरिकी डॉलर में वृद्धि के कारण कम हुई। फेडरल रिजर्व (फेड) इस साल ब्याज दरों में कम कटौती कर सकता है, क्योंकि पिछले सप्ताह की मजबूत रोजगार बाजार रिपोर्ट ने अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और अमेरिकी डॉलर में तेजी का समर्थन किया है। 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड पर प्रतिफल सोमवार को 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, एशियाई बाजार में चांदी 30.32 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। वहीँ अब इनके भाव को लेकर गिरावट का दौर जारी रहने की आशंका व्यक्त की गई है।
सोना वायदा कीमतों में तेजी :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
वैश्विक तौर पर मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 39 रुपये की तेजी के साथ 78,205 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 39 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 78,205 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 253 रुपये की गिरावट के साथ 90,260 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज (एमसीई) में चांदी के मार्च महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 253 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90,260 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। सोना और चांदी की मांग भारतीय परिवारों में हमेशा बनी रहती है, जिसकी खरीददारी विशेष अवसरों पर तो की ही जाती है, साथ ही निवेश के लिये भी जरुरी है।