बिलासपुर : न्यायधानी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगे होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी सामने आई है कि शहर के लिंगियाडीह स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बॉयज वॉशरूम में सीसीटीवी कैमरा मिलने से स्कूली छात्रों के बीच हड़कंप मच गया है। यह मामला तब सामने आया जब एक छात्र ने वॉशरूम में लगे कैमरे को देखा। घटना के बाद स्कूल में छात्रों, अभिभावकों ने विरोध किया है। अभिभावकों ने कहा कि वॉशरूम जैसे स्थान पर प्रबंधन द्वारा कैमरा लगाना गलत है।
उन्होंने उसे हटाने की मांग की है जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कैमरा असली नहीं था, बल्कि यह केवल एक डमी कैमरा था, जो स्कूल में तोड़फोड़ की घटनाओं को रोकने के लिए लगाया गया था। इधर अभिभावकों ने आरोप लगाया कि यह कैमरा प्रिंसिपल के ऑफिस से जुड़ा था, जहां से वॉशरूम आने वाले छात्रों को लाइव देखा जा सकता था। छात्रों और अभिभावकों ने इस मामले की शिकायत डीईओ से की है। वहीँ जांच में पता चला है कि इस कैमरे को प्रिंसिपल के ऑफिस से देखा जा सकता था। अफसरों ने जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कैमरा हटाने का आदेश दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
अफसरों का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में स्कूल के वॉशरूम में कैमरा लगाना गलत है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी। स्कूल के बॉयज बाथरूम में हो रही तोड़फोड़ की घटनाओं को रोकने के लिए एक नकली कैमरा लगाया गया था। बच्चों द्वारा बाथरूम में कई बार तोड़फोड़ की गई थी, नुकसान हो रहा था। जिससे प्रशासन को यह कदम उठाने की जरूरत पड़ी है।