नई दिल्ली : UPI के बिना आज के समय में जीना मुश्किल हो सकता है, क्यूंकि 70% लेनदेन ऑनलाईन हो चुका है, ऐसे में किराने की दुकान से टॉफी खरीदनी हो, कटिंग चाय पीनी हो, मॉल से कपड़े खरीदने हो या मार्केट से कोई बड़ी शॉपिंग करनी हो, UPI हर जगह काम आ रहा है। लोग अपने अधिकतर बैंकिंग कार्य इस समय यूपीआई की मदद से कर रहे हैं। इसके जरिए झट से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यूपीआई ने बैंकिंग लेनदेन में एक क्रांति ला दी है। अब देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को एक मैसेज भेजा है। बैंक का कहना है कि सिस्टम मैंटेनेंस के चलते उसकी यूपीआई सर्विसेज कुछ समय के लिए काम नहीं करेंगी। इससे कुछ समय के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन समेत कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस समय के अन्तराल पर UPI का प्रयोग करने से बचने की सलाह दी है।
कब काम नहीं करेगा यूपीआई :
एचडीएफसी बैंक ने बताया कि उसकी यूपीआई सर्विसेज 8 फरवरी 2025 को 12:00 AM से 03:00 AM तक काम नहीं करेंगी। यानी 7 फरवरी को रात 12 बजे से रात 3 बजे तक ये सेवाएं प्रभावित रहेंगी। जो लोग बाहर ट्रैवल कर रहे हैं, वे खासतौर पर इस बात का ध्यान रखें। वे जरूरत के लिए अपने पास कुछ नकदी रख सकते हैं या किसी दूसरी बैंक के अकाउंट से अन्य यूपीआई को सक्रिय रख सकते हैं। बाकी बैंकों का UPI चालू रहेगा।
कौन सी सेवाएं रहेंगी प्रभावित :
- एचडीएफसी बैंक चालू/बचत खाता।
- रुपे क्रेडिट कार्ड्स।
- एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप और यूपीआई के लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा सपोर्टेड थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स।
- एचडीएफसी बैंक के जरिए मर्चेंट यूपीआई ट्रांजेक्शंस।
क्यों बंद रहती हैं सेवाएं?
भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti
अधिकतर बैंक समय-समय पर मैंटेनेंस के लिए अपनी डिजिटल सर्विसेज को कुछ घंटों के लिए बंद करते हैं। इस दौरान मैंटेनेंस और सिस्टम अपग्रेडेशन जैसे काम होते हैं। आमतौर पर रात के समय 3-4 घंटे के लिए सेवाएं प्रभावित रहती हैं। यह एक तय डाउनटाइम होता है। बैंक कुछ दिन पहले ही अपने ग्राहकों को इसके बारे में सूचित कर देते हैं। ऐसा लगभग सभी वेबसाईट की सेवा लेने वाली कंपनियों को करना पड़ता है।



