बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक शिक्षक ने छात्रा की अश्लील मैसेज भेजा था। अब इस मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक कमलेश साहू बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले में संज्ञान लिया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जॉइंट डायरेक्टर ने बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है। आरोपी शिक्षक बिल्हा ब्लॉक के गोंदईया मिडिल स्कूल में पदस्थ था। डर्टी टीचर पहले भी छात्राओं से अनुचित व्यवहार की शिकायत पर जेल जा चुका है। उसके ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके है।
पहले भी जा चुका है जेल :
मंगला पासीद स्कूल में 6वीं और 8वीं की छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की थी। जांच के बाद पहले भी पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है। दोबारा अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आने के बाद परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की थी। आरोपी शिक्षक को अदालत ने सबूतों के अभाव में दोषमुक्त किया गया था। इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिसके बाद से ही लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं। वहीँ पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बीईओ से मामला की शिकायत दर्ज कर ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की थी। बिल्हा के शिक्षक कमलेश साहू पर 8वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था। परिजनों ने छात्रा के फ़ोन को चेक किया तो उसमें आपत्तिजनक मैसेज मिले। जिसके बाद उन्होंने मामले की पुलिस में शिकायत की गई थी।
भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti