काठमांडू (नेपाल) : नेपाल की अर्थव्यवस्था काफी चौपट हो गई है और भारत में अधिकतर नेपालियों ने अपना कारोबार जमा लिया है, ऐसे में कई नेपाली जनता नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बनाने और भारत में विलय की बात कर रही है, साथ ही विलय ना होने पर भारत के साथ रेलवे सुविधा की मांग भी कर रही है, अधिकांश नेपाली नौतनवा, गोरखपुर और सुनौली बॉर्डर के जरिये भारत में आना – जाना करते है, जिससे उन्हें काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है,।
हालाँकि सामने आया मामला इससे जुड़ा हुआ नहीं है,लेकिन भारतीय लोगों को पड़ोसी राज्यों की जानकारी होना भी आवश्यक है, वहीँ नेपाल के उपप्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल शनिवार को एक पर्यटन मेले के उद्घाटन के दौरान झुलस गए है। ख़बरों के अनुसार, इस घटना में पैडेल के सिर और हाथ झुलस गए जिसके बाद उन्हें काठमांडू लाया गया है। बता दें कि पौडेल और पोखरा के महापौर धनराज आचार्य ‘पोखरा भ्रमण वर्ष’ का उद्घाटन करने पहुंचे हुये थे। मेले का उद्घाटन करने के दौरान हो रही आतिशबाजी की वजह से हाइड्रोजन से भरे गुब्बारों में आग लग गई, और वह झुलस गए। सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि पहले तो किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। अचानक गुब्बारे फटना शुरू हो गये जो इकट्ठे फटे।
मेयर और डिप्टी पीएम की हालत खतरे से बाहर :
भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti
इस पर्यटन मेले का लक्ष्य 2025 में 20 लाख पर्यटकों को आकर्षित करना है। महापौर के निजी सचिव पुन लामा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पौडेल के सिर और हाथ झुलस गये हैं, जबकि आचार्य के चेहरे पर जलने के निशान हैं। लामा ने कहा कि पोखरा के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आगे के इलाज के लिए ‘सिमरिक एयर हेलीकॉप्टर’ से काठमांडू के ‘कीर्तिपुर बर्न अस्पताल’ लाया गया। लामा ने कहा कि डिप्टी पीएम और पोखरा के महापौर, दोनों की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद से वहां अफरातफरी मच गई थी।
डिप्टी PM और मेयर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया :
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि नेपाल के उपप्रधानमंत्री लोगों के बीच में मौजूद हैं। इसी दौरान दर्जनों की संख्या में गुब्बारे उनके पास लाए जाते हैं। इन गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस भरी होती है और जैसे ही गु्ब्बारों का संपर्क आतिशबाजी की वजह से उड़ रही चिंगारी से होता है डिप्टी पीएम और मेयर आग की लपटों की चपेट में आ जाते हैं। सब कुछ इतनी तेजी से होता है कि वहां मौजूद अधिकांश लोगों को तुरंत कुछ समझ ही नहीं आता। माजरा समझ में आने के बाद लोग आनन-फानन में डिप्टी पीएम और मेयर को घटनास्थल से इलाज के लिए ले जाते हैं। वहीँ इस घटना के सामने आने से लोग हैरान है, हालाँकि डिप्टी पीएम और मेयर की हालत स्थिर बताई गई है।