मंडला (म.प्र.) : शादी के बाद प्रेम प्रसंगों के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जो कि भारतीय संस्कृति को लगातार दूषित कर रहा है, हिन्दू धर्म के अनुसार तलाक का कोई विचार ही सनातन धर्म में नहीं है, वहीँ आपको बता दें कि तलाक उर्दू शब्द है। वहीँ सामने आया मामला भी भयानक है, मामला है कि निवास थाना के ग्राम घुरनेर निवासी राजाराम सिंगरोरे ओर उसकी पत्नी विद्या सिंगरोरे के बीच विवाद था जबकि विवाद की वजह महिला का प्रेम प्रसंग था, जिसमें महिला के अन्य युवक के साथ अवैध सम्बन्ध थे। वहीँ अवैध संबंधों के चलते एक राजाराम को अपनी जान गंवानी पड़ गई। राजाराम द्वारा पत्नी को तलाक नहीं देने पर पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गयाहै। प्रेमी के साथ रहने की चाहत में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करा दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी- प्रेमी और साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अभी दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जो कि इस घटना में शामिल थे। वहीँ इस मामले में फरार दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
ये है मामला :
दरअसल इस घटना में जो मामला सामने आया है उसके अनुसार निवास थाना के ग्राम घुरनेर निवासी राजाराम सिंगरोरे ओर उसकी पत्नी विद्या सिंगरोरे के बीच विवाद चल रहा था जबकि विवाद की वजह महिला का प्रेम प्रसंग था। महिला विद्या का प्रेम प्रसंग जबलपुर निवासी शिवम चौरसिया से था। विद्या शिवम से शादी करना चाहती थी लेकिन तलाक इस शादी में बाधा थी, उसका पति उसको तलाक नहीं दे रहा था, जिसके कारण वह काफी बवाल कर चुकी थी। यही वजह थी कि विद्या ने अपने पति राजाराम की हत्या की योजना बनाई।
पत्नी ने कराई थी हत्या :
योजना के अनुसार विद्या ने अपने जबलपुर निवासी प्रेमी शिवम चौरसिया, अखिलेश व अन्य के साथ मिलकर हत्या का प्लान तैयार किया गया और 17 फरवरी की रात बिछिया मार्ग के बीच रात करीब 11 बजे राजाराम की हत्या कर दी और हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया गया, लेकिन मृतक के परिजनों की आशंका ओर मृतक के शरीर पर चोट के निशानों से पुलिस ने पड़ताल की, जिसमें पता चला कि यह एक्सीडेंट नही बल्कि हत्या है। पड़ताल के आधार पर शक मृतक की पत्नी के तरफ गया और पुलिस ने जब पूछताछ की तो सच सामने आ गया। राजाराम की हत्या उसकी पत्नी ने ही करवाई थी।
गीत संगीत और भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/
17 फरवरी की रात निवास थाना क्षेत्र के ग्राम घुरनेर में राजाराम का शव बाइक के साथ मिला था। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी परंतु मृतक के परिजनों को आशंका थी, कि ये सड़क दुर्घटना नही बल्कि हत्या है. पुलिस की पड़ताल में मामले का खुलासा हुआ और पति की हत्यारिन पत्नी का का खुलासा हो गया। घटना के बाद से वर्तमान में आरोपी पत्नी, पत्नी का प्रेमी शिवम ओर ओर उसका सहयोगी अखिलेश पुलिस गिरफ्त में है। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। लेकिन सवाल ये है कि किया किसी की पत्नी इतनी निर्दयी हो सकती है कि अपने प्रेमी की खातिर पति को मौत के घाट उतार दे। ये कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि ऐसे कई मामले सामने अ चुके है।