रीवा (म.प्र.) : जिले में अधिवक्ताओं की गुंडागर्दी के चलते कोर्ट के अंदर ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। जब पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को मौके से ले गई। तब जाकर इसके बाद माहौल शांत हुआ। यह मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है। रीवा न्यायालय में एक प्रेमी जोड़ा रजिस्टर्ड मैरिज करने पहुंचा था, लेकिन न्यायालय में ही अधिवक्ताओं ने उसके साथ जमकर मारपीट की। स्थिति ऐसी बनी कि मौके पर पुलिस को पहुंच कर बीच बचाव करना पड़ा। वकीलों की पूछताछ के बीच यह हैरान करने वाला लव जिहाद का मामला खुला। वहीँ मारपीट के बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को अधिवक्ताओं के बीच से निकाल कर सुरक्षित थाने पहुंचाया। इस दौरान बीच बचाव करने आए अधिवक्ताओं और पुलिस कर्मियों के साथ भी अधिवक्ताओं की झड़प हो गई।
सामने आया ये मामला?
रीवा के रहने वाले युवक-युवती शादी करने कोर्ट पहुंचे थे। युवती अपने प्रेमी के साथ बुर्का पहन कर न्यायालय पहुंची थी और अधिवक्ता चेंबर में अधिवक्ता के साथ शादी से संबंधित प्रकिया को समझ रही थी। इसी दौरान अन्य अधिवक्ताओं ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी, तो युवक ने खुद को मुस्लिम बताया, जबकि युवती हिन्दू थी और ब्राह्मण समाज से थी। चेंबर में बैठा वकील युवक से बातचीत कर रहा था, लेकिन अचानक युवक ने वकील से विवाद करना शुरू कर दिया। वकील ने युवक को बताया कि स्टॉम्प पर शादी पूरी तरह प्रतिबंधित है, इस पर युवक ने विरोध करते हुए वकीलों से बहस करना शुरू कर दिया। ऐसे में अधिवक्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आई युवती और अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई। जिसके बाद कोर्ट परिसर में ही गहमागहमी का माहौल बन गया था।
वकील को युवक की पहचान पर जब शक हुआ और उन्होंने युवक से आधार कार्ड मांगा। जैसे ही युवक ने अपना आधार कार्ड दिखाया, वकीलों को पता चला कि वह मुस्लिम समुदाय से है। यह जानकारी मिलने के बाद अन्य वकील वहां पहुंचे और युवक को घेरकर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी।
पुलिस ने प्रेमी जोड़े को बचाया :
गीत संगीत और भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/
लव जिहाद का मामला जानकर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक और युवती को अधिवक्ताओं की भीड़ से बचा कर थाने पहुंचाया गया। युवती को पुलिस जीप से थाने ले जाया गया। वहीं, युवक को थाना प्रभारी स्कूटी में बैठाकर न्यायालय से भागे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, संघ कार्यकर्ताओं ने कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात कहते हुए बताया कि युवती गर्भवती है और करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।