केंद्रीय मंत्री की बेटी सहित कई अन्य छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला, सुरक्षाकर्मी को भी धमकी, मामला दर्ज।

जलगांव (महाराष्ट्र) : छेड़छाड़ के मामले आम लोगों के साथ तो सामने आते ही है, लेकिन अब महाराष्ट्र के जलगांव स्थित मुक्ताईनगर तहसील के कोथली गांव से चौंकाने वाला मामला भी सामने आया है। यहां संत मुक्ताई यात्रा के दौरान कुछ आवारा लड़कों ने एक केंद्रीय मंत्री की बेटी समेत कई छात्राओं से छेड़छाड़ की कोशिश की है। इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में सामने आया है कि केंद्रीय मंत्री की बेटी समेत कई छात्राओं से छेड़छाड़ की कोशिश हुई है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मुक्ताई नगर पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंत्री ने पुलिस से इन युवकों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

मंत्री का कहना है कि उस समय इनकी बेटी के साथ जो सुरक्षाकर्मी था, उसका भी कॉलर पकड़कर इन युवकों ने धमकाया था। बताया जा रहा है कि इन युवकों में कुछ आपराधिक किस्म के युवक थे। बच्चों से छेड़छाड़ करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री नगर पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने पुलिस से बातचीत की और मीडिया को बताया कि उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी बात की गई है। जिसको लेकर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है।

डिप्टी एसपी का बयान भी सामने आया :

भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

डिप्टी एसपी कुषणात पींगड़े ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को कोथली गांव की यात्रा थी। इस दौरान कुछ युवकों ने 3-4 लड़कियों का पीछा किया और कुछ कमेंट्स पास किए है। इस मामले में छेड़खानी, पॉक्सो और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में 7 युवक शामिल थे। उन्होंने बताया कि ये यात्रा में घूमने वाले लड़के थे और उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें बहुत जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।