निगम की पुरानी बिल्डिंग में लगी भयानक आग, सामने आया ये मामला….।

रायपुर : आमतौर पर आगजनी की घटनायें कभी – भी हो जाती है, लेकिन गर्मी में इनमें काफी वृद्धि हो जाती है, ऐसे ही अब गर्मी शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं भी सामने आनी शुरू हो गई है। राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में स्थिति नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। इस घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। बता दें कि बिल्डिंग के चारों तरफ दुकानें हैं। यहां खरीदारी के लिए हर दिन हजारों लोगों की भीड़ जमा रहती है। ऐसे में यहाँ बड़े खतरे अथवा घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीँ इस घटना में लोगों की सूचना पर पहुंची गोलबाजार थाना पुलिस ने तुरंत फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया। जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इस घटना से बाजार में मौजूद दुकानदार और स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए। आग काफी भयानक थी, जिससे आसपास दहशत का माहौल बन गया था।

वहीं अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ज़मीन पर फेंके गए कचरे में आग लगी के चलते बिल्डिंग में आग लगी होगी। गनीमत रहा कि आग लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जयस्तंभ के आसपास वाला क्षेत्र काफी भीड़ भाड़ वाला है। बाजार और कई प्रकार की दुकानें यहां स्थित है। वहीं नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग पर समय रहते काबू नहीं पाया होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बीते साल गर्मी के शुरूआत में ही गोलबाजार क्षेत्र के कई दुकानों में आग लगी थी। इससे पहले जयस्तंभ स्थित रविभवन में भी आग लग चुकी है। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल गर्मी बढ़ने से आगजनी की घटना से बचने के लिए सुरक्षा के उपाए करने चाहिए। वहीँ गर्मी की शुरुआत में ही यह घटना लोगों को सतर्क करने वाली है।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/