नई दिल्ली : बैंक बंद रहने से लोगों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, खासकर व्यापारी वर्ग और जिन लोगों ने लोन पर कोई सामान ख़रीदा होता है, ऐसे में यह जानना जरुरी है की बैंक कब – खुलेंगे और कब बंद रहेंगे? ऐसे ही होली के अवसर पर कई भारतीय राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत बैंक कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे। होली के अवसर पर इस बार क्षेत्रीय रीति-रिवाजों के आधार पर छुट्टियां अलग-अलग होंगी। आपको बता दें कि 13 मार्च 2025 को होलिका दहन के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन दिल्ली, मुंबई और बाकी राज्यों में इस दिन बैंक खुले रहेंगे। आइए एक नजर डालते हैं कि 13 और 14 मार्च को कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे और कहां खुलेंगे।
14 मार्च को होली के अवसर पर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद :
13 मार्च 2025 को होलिका दहन के बाद 14 मार्च 2025 को होली के अवसर पर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इनमें गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, सिक्किम, असम, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान जम्मू, बंगाल, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गोवा, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे, इन जगहों पर 13 मार्च 2025 को बैंक खुले रहने की जानकारी है। वहीं, त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड में बैंक खुले रहेंगे।
15 मार्च को बैंक खुलेंगे :
15 मार्च, 2025 को अधिकांश राज्यों में बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का तीसरा शनिवार है, जो कि कामकाजी शनिवार है। त्रिपुरा, उड़ीसा और मणिपुर जैसे कुछ राज्यों में 15 मार्च, 2025 को भी बैंक बंद रहेंगे। बैंक में छुट्टी राज्यों और त्यौहारों के अनुसार अलग हो सकते हैं। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि आप अपने राज्य में बैंक अवकाश की पुष्टि के लिए संबंधित बैंक या RBI की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं। आरबीआई की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मार्च में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। यदि आपको कोई जरुरी काम है जो बैंकों के बंद रहने के कारण मुश्किल हो सकती है, तो उसे दी गई अवधि में पूरा कर लें।
इन तारीखों को भी रहेगी छुट्टी :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
22 मार्च को बिहार दिवस: इस दिन बिहार में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
27 मार्च को शब-ए-कद्र के मौके पर जम्मू कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
28 मार्च को जुमात-उल-विदा के मौके पर जम्मू-कश्मीर में बैंकों बंद रहेंगे।
31 मार्च को रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।