“संभल के सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा”, सामने आई बड़ी जानकारी।

संभल (उ.प्र.) : ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी कानून को पालन करने के नाम पर एक कौम के लोगों से खतरा ना हो, ऐसे ही नुपूर शर्मा के समय भी कई केस सामने आ चुके है, जबकि उन मामलों में मरने वालों ने नुपूर शर्मा का सिर्फ समर्थन किया था। हालाँकि यहाँ मुद्दा कुछ अलग है। मामला है, संभल का जहाँ पहले साम्प्रदायिक माहौल ख़राब चल रहा है, जिसमें मामला सामने आया है “साल में 52 जुमा और एक दिन होली” वाला बयान देकर सुर्खियों में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा होने की बात सामने आई है। यहाँ अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह अपने बेटे की जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर बोलते हुए कहा है कि जो लफंडर वाला बयान उन्होंने दिया है उस पर वह अपनी गलती माने नहीं तो उन पर मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए।

“बेटे को लेकर जो विवाद पैदा किया जा रहा” :

चौधरी बृजपाल सिंह ने कहा कि उनकी चिंता यह है कि उनके बेटे को लेकर जो विवाद पैदा किया जा रहा है, वह उसकी जान के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। उन्होंने कहा, “मुझे एहसास हो रहा है कि कुछ लोग बौखला गए हैं और खुलेआम उनके बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। कोई कह रहा है ‘मार दो’ या कुछ और करने की बात कर रहा है। ऐसे बयान पाकिस्तान के आईएसआई तक भी पहुंच रहे हैं और उग्रवादी भी इस मामले को नोटिस कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और सीओ अनुज की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।” हालाँकि इस मामले में खुद पुलिस भी एहतियात बरत रही है, लेकिन पिता की चिंता तो अपनी जगह उचित है।

संजय सिंह के बयान पर मुकदमा दर्ज करने की बात :

चौधरी बृजपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संजय सिंह ने जो ‘लफंडर’ वाला बयान दिया है, वह बेहद आपत्तिजनक है और अगर वह अपनी गलती नहीं मानते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। बृजपाल सिंह ने यह भी कहा, “क्या अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने वाले लफंडर होते हैं, जब राष्ट्रपति सम्मानित कर रहे हैं।”

“संभल का कोई भी मुसलमान गलत नहीं बता रहा” :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

उन्होंने आगे कहा, “संभल का कोई भी मुसलमान गलत नहीं बता रहा है। उनकी तरफ से कोई भी असहमति नहीं आई है। वह कह रहे हैं कि सीओ साहब ने अच्छा कहा और हम इस बात पर ध्यान देंगे, जबकि उन्होंने अपनी नमाज का भी टाइम बदल दिया, लेकिन यह दूसरे लोग जो राजनीति चमकाने के लिए पार्टी है, वो चाहते हैं कि किसी तरह संभल में झगड़ा हो जाए।” वहीँ इस तरह से उन्होंने क्षेत्रिय मुसलमानों से किसी भी खतरे से इंकार किया है, जबकि पाकिस्तान की आईएसआई से खतरा बताया है, जो कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बयान के कारण डर पैदा कर रही है।