रायपुर : गर्मी का सीजन शुरू होते ही आगजनी की घटनायें सामने आना शुरू हो गई है, मामला है कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। टेंट गोदाम में बांस, बल्ली, गद्दा, तकिया, रजाई, चादर जैसी चीजें रखी हुई थी। आग इतनी भीषण थी कि क्षेत्र में इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की वजह से क्षेत्र में घंटों अफरा तफरी का माहौल बना रहा। यह घटना कल शाम 18 मार्च की है।
टेंट गोदाम जलकर खाक :
आग की खबर मिलते ही घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस की टीम भी पहुंच गई थी, आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी होगी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। वहीँ इस घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बन गया था। गोदाम में भारी मात्रा में बांस और टेंट के कपड़े थे। जिस वजह से आग तेजी से फैल गई।
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
गर्मी के दिनों में इस तरह से आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिलते रहती हैं। गर्मी के दिनों में ज्यादातर आगजनी की घटनाएं शॉर्ट सर्किट की वजह से होती है। टेंट हाउस में लगी आग की लपटें काफी दूर से दिखाई पड़ रही थी। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से हुए नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है। कपड़ों और बांस में काफी आग पकड़ ली थी।
कोतवाली थाना अंतर्गत चांदनी चौक के पास स्थित टेंट गोदाम में आज शाम लगभग 5:15 बजे आग लगने की सूचना मिली. पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जहां आग लगी वो जगह दस साल से किराए पर था. किराए पर टेंट का गोदाम बना था. आगजनी की इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है इस बात का आंकलन अब तक नहीं हो पाया है – सुधांशु बघेल, कोतवाली थाना प्रभारी



