नागपुर में कर्फ्यू के बीच 2 घंटे की छूट के बाद दूध-सब्जी खरीदने निकले लोग, सामने आई खास जानकारी।

नागपुर (महाराष्ट्र) : दंगे के बाद यहाँ स्थानीय निवासियों में भय और आक्रोश पनपा हुआ है, कई लोग खुद भी डर के मारे निकलने से हिचक रहे है तो कई लोग, सावधानीपूर्वक वहीँ कई लोगों की संपत्तियों का बड़ी मात्रा में नुकसान होने से वे लोग काफी आक्रोशित भी है, यहाँ दंगे के बाद कर्फ्यू लगा हुआ है, तो वहीँ अब नागपुर दंगे के 72 घंटे बाद कर्फ्यू में ढील दी गई है। नागपुर के कुछ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील दी गई है, पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीँ लकड़गंज, पाचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, इमामवाड़ा और यशोधरानगर में आज दोपहर 2 बजे से शाम चार बजे के बीच कर्फ्यू में ढील दी गई है। वहीं पुलिस कमिश्नर के ऑर्डर के बाद आज नंदनवन और कपिलनगर में कर्फ्यू पूरी तरह हटा दिया गया है। कर्फ्यू में ढील देने से पहले पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों को लेकर समीक्षा बैठक की उसके बाद ये फैसला लिया। बता दें कि दंगे के बाद नागपुर पुलिस ने शहर के 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया था।

जरूरत का सामान लेने के लिए कर्फ्यू में ढील :

नागपुर में जैसे ही लोगों को पता लगा कि कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील दी गई है, जिन-जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील दी गई है, उन क्षेत्रों में लोग खरीदारी करने के लिए घरों से बाहर निकल कर बाजार पहुंचे। नागपुर के शक्कर धारा क्षेत्रों में अधिकांश लोग सब्जियां और फल खरीदते हुए देखे गए। यह सब पुलिस की सुरक्षा के बीच ढील दी गई है। वहीँ अचानक होने वाली किसी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता, जिसके कारण नागपुर वासियों में एक डर बैठ गया है, जिन्होंने इस खौफ को देखा वो डरे हुये है।

वहीँ कुछ लोगों ने बताया कि 3 दिन से किस तरीके से वह घरों में रह रहे हैं, उन्हें ही पता है। जैसे उन्हें पता लगा कि 2 घंटे के लिए कर्फ्यू में छूट मिली है तो लोग दो-तीन दिन की सब्जियां एक साथ खरीदकर ले जा रहे हैं। कुछ लोग फल खरीदते हुए देखे गए है, तो अधिकांश लोग सब्जियां खरीदते हुए देखे गए। फल विक्रेता और सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि कर्फ्यू की वजह से ठेले पर ही उनका सामान खराब होने लगा है, उन्हें उम्मीद है कि बाकी बचा हुआ सामान आज बिक जायेगा। छोटे कारोबारियों का भी काफी नुकसान हुआ है।

पुलिस ने 18 विशेष टीमें गठित की :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

पुलिस के मुताबिक, शहर की स्थिति पर निगरानी जारी है और हालात को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि नागपुर शहर में हुई हिंसा के आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 18 विशेष टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 69 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 200 आरोपियों की पहचान कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज से अन्य संदिग्धों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी को पकड़ने के प्रयास भी शुरू हो गये है।