धमतरी में हुई 20 लाख की लूट, पुलिस ने धमतरी तक दौड़ाकर पकड़ा, राजधानी की पुलिस भी हुई अलर्ट।

रायपुर : तू डाल-डाल तो मै पात – पात की तर्ज पर लूटेरों और पुलिस का खेल सामने आया है, जिसमें लूटेरों को पकड़ने के लिये पुलिस जी जान लगा दिया है, पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर काफी प्रशंसा भी हो रही है, मामला है, धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोटियाडीह चौक के पास शनिवार को दोपहर में दिनदहाड़े नकाबपोश लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में एक कार सवार को कट्टा दिखाकर 20 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। सभी तीनों आरोपी स्कॉर्पियों वाहन में सवार थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी स्कॉर्पियों से रायपुर की तरफ भागे थे। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। धमतरी क्राइम ब्रांच तुरंत आरोपियों की तलाश में रायपुर के लिए रवाना हुई। सभी जगहों को सूचित भी कर दिया।

इधर घटना का पाइंट रायपुर क्राइम ब्रांच को भी मिल गया था, जिसके बाद धमतरी और रायपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने स्कॉर्पियों की लोकेशन पता करते हुए उसका पीछा किया। घटना में पुलिस को सूचना मिली कि गाड़ी राजनांदगांव की ओर जा रही है। इसके बाद पुलिस ने राजनांदगांव पुलिस को भी इसकी सूचना दी। इस तरह देर शाम को पुलिस ने स्कॉर्पियों को राजनांदगांव के पास घेराबंदी कर पकड़ा। स्कॉर्पियों में तीन नकाबपोश सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बारे में आरोपियों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि  राजनांदगांव पुलिस इस मामले का प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करेगी।

प्रार्थी और लुटेरे सभी राजनांदगांव के निवासी :

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति से लूटपाट हुई है उसका नाम पुरुषोत्तम साहू बताया जा रहा है, जो राजनांदगांव का व्यापारी है। वह अपनी कार सीजी-08, एयू 4942 से धमतरी में एक व्यापारी को पैसे देने जा रहा था। दोपहर करीब 2 से ढाई बजे के आसपास जैसे ही उसकी कार ग्राम पोटियाडीह चौक के पास पहुंची, तभी अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने कार को पीछे से ठोकर मार दी। टक्कर लगने के बाद जैसे ही व्यापारी ने कार रोकी, स्कॉर्पियों में सवार ही व्यापारी ने कार रोकी, स्कॉर्पियों में सवार नकाबपोश लुटेरों ने नीचे उतरकर व्यापारी की कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान एक आरोपी ने कट्टा दिखाकर उसके पास रखे नकद 20 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद तीनों आरोपी अपनी गाड़ी से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस को पता चला कि आरोपी कार से रायपुर की ओर भागे हैं। इधर रायपुर क्राइम ब्रांच को भी इसकी सूचना मिली, जिसके बाद दोनों जिलों के क्राइम ब्रांच की टीम स्कॉर्पियों का पता लगाते हुए उसकी लोकेशन का पता किया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आरोपियों को पकड़ लिया गया।

गाड़ी को पंहुचा काफी नुकसान , सामने आई ये घटना :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

कार का नंबर CG08AU4942 बताया गया है, जो काफी नुकसान पहुंचा है। कार में सवार लोगों के नाम पुरुषोत्तम साहू (जो मुंशी का काम करते हैं), राजेश साहू (ड्राइवर) और मोहित साहू बताए जा रहे हैं। ये तीनों राजनांदगांव से धमतरी आ रहे थे। वे धान के पैसे लेकर किसी व्यापारी को देने जा रहे थे। व्यापारी अपनी कार से धमतरी आ रहे थे, तभी पीछे से एक स्कॉर्पियो आई और उनकी कार को जोर से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पेड़ से जा भिड़ी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार रुकते ही स्कॉर्पियो में सवार तीन नकाबपोश बदमाश बाहर निकले। उनके हाथ में पिस्टल और चाकू जैसे हथियार थे।बदमाशों ने व्यापारी और कार में बैठे दो अन्य लोगों के साथ मारपीट की। एक युवक के सिर पर पिस्टल रखकर धमकाया गया। दूसरे युवक को बुरी तरह पीटा गया। तीसरे युवक को कार से खींचकर बाहर फेंका गया और पास के जंगल की ओर धकेल दिया गया। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से 20 लाख रुपये लूट लिए और स्कॉर्पियो में सवार होकर वहां से भाग निकले।